बिहारशरीफ : लूट की घटना के बाद जहां पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही, वहीं अपराधी लूट की रकम के साथ आराम से चंपत हो गये. लूट की घटना की जानकारी के बाद अगर अपराधियों की घेराबंदी में पुलिस रुचि दिखाती, तो शायद अपराधी पकड़े जाते. शनिवार की सुबह करीब 11.30 बजे बाइक सवार दो अपराधियों द्वारा शहर के रामचंद्रपुर बस स्टैंड के समीप देवी सराय मोड़ के पास मघड़ा निवासी सविता देवी नाम की एक महिला से अपराधी 90 हजार रुपये लूट लिये.
महिला शहर के रामचंद्रपुर स्थित एसबीआइ शाखा से पैसे निकाल कर पैदल घर जा रही थी. घटना के तत्काल बाद महिला द्वारा मामले की जानकारी दीपनगर थाने को दी. पुलिस ने मामला दर्ज नहीं करते हुए महिला को यह कह कर वापस भेज दिया कि यह घटना लहेरी थाना क्षेत्र में घटी है, प्राथमिकी वहीं दर्ज होगी.
महिला भागे-भागे लहेरी थाने पहुंची. लहेरी थाने की पुलिस पल्ला झाड़ते हुए पीड़िता को पुन: दीप नगर थाने भेज दिया. यह सिलसिला घटना के बाद शनिवार की देर संध्या सात बजे तक चलता रहा. शनिवार की देर संध्या अंत में घटना की प्राथमिकी दीपनगर थाने की पुलिस द्वारा दर्ज की गयी. दीपनगर थानाध्यक्ष मो. सुजाउद्दीन ने बताया कि पुलिस घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. इस संबंध में कुछ लोगों से पूछताछ की गयी है. अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद बख्तियारपुर की ओर बाइक से फरार हुए थे.