नालंदा : बिहार के नालंदा जिले में दो मजदूरों की गोली मारकर हत्या कर देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक, घटना दीपनगर थाना इलाके के नदियावा गांव की बतायी जा रही है. बताया जा रहा है कि घटना बालू उठाने को लेकर हुई है. परिजनों की मानें तो श्री मांझी और फग्गु मांझी अपने गांव के सामुदायिक भवन में सोये हुए थे. इस दौरान गांव के ही रहने वाले एक व्यक्तिमुकेश अपने भाइयों के साथ वहां पहुंचे और दोनों भाइयों को बालू उठाने का आदेश दिया. घटना गुरुवार देर रात की है.
दोनों मजदूरों ने बालू उठाने से मना कर दिया. इतने में गुस्साये मुकेश ने दोनों पर गोलियां दाग दी. मौके पर ही दोनों मजदूरों की मौत हो गयी. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी हैऔरआरोपितों की गिरफ्तारी के लिएछापेमारी कर रही है. जिला प्रशासन ने मृतकों के आश्रितों को 20-20 हजार की आर्थिक सहायता प्रदान की है.