राजगीर : बुधवार को विपुलाचल पर्वत पर एक पति ने ही अपनी पत्नी को धारदार हथियार से वार कर मौत के घाट उतारने का असफल प्रयास किया. इस घटना में महिला के गर्दन और चेहरे पर गंभीर चोटें आयी है. खून से लथपथ महिला किसी तरह मौत के मुंह से जान बचा कर बेजार पर्वत से नीचे की ओर भागी. पहाड़ के नीचे पहुंचते ही वह जोरदार चीत्कार के साथ जमीन पर गिर पड़ी. जहां लोगों की भीड़ ने पुलिस को बुलाया. पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर घायल महिला को अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया.
जहां महिला ने पूछे जाने पर इशारे में अपने पति पर घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया. महिला का इलाज कर रहे प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. उमेश चंद्रा के अनुसार महिला के गरदन पर तेज हथियार से वार कर इसके गरदन को काटने का प्रयास किया गया है और संभवत: उसी हथियार से उसके चेहरे पर भी वार किया गया है. जिससे उसका नाक व हाथ कट गया है. इसी कारण तेज रक्त स्राव हो रहा हे. महिला की चिंताजनक स्थिति को देखते हुए उसे डॉक्टरों ने बिहारशरीफ सदर अस्पताल रेफर कर दिया है. थानाध्यक्ष उदय शंकर ने बताया कि महिला अभी कुछ बोल पाने में असमर्थ है.
इस वजह से उसकी पहचान अब तक नहीं हो पायी है. उन्होंने बताया कि घटना के विषय में पूछे जाने पर महिला ने इशारे में अपने पति पर आरोप लगाया है. दूसरी ओर डीएसपी संजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस दोनों घटना का पटाक्षेप करने को लेकर संबंधित पहाड़ व शहर के अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर रही है. बताते चले कि रविवार को भी इसी विपुलाचल पर्वत पर दो पर्यटकों के साथ मारपीट और छिनतई की घटना को अज्ञात अपराधियों ने अंजाम दिया था.