14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इलाज में कोताही पर होगी कार्रवाई

पहल. नशामुक्ति केंद्र से स्वस्थ होने वाले शराबियों पर रखे नजर जिले के छह प्रभारियों को मिला टास्क एक माह में व्यवस्था में हरहाल में लायें सुधार बिहारशरीफ : अस्पतालों में चिकित्सा व्यवस्था को बनायें सुदृढ़. चिकित्सा सेवा में लाएं व्यापक सुधार,नहीं तो संबंधित प्रभारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.सोमवार को सदर अस्पताल के […]

पहल. नशामुक्ति केंद्र से स्वस्थ होने वाले शराबियों पर रखे नजर

जिले के छह प्रभारियों को मिला टास्क
एक माह में व्यवस्था में हरहाल में लायें सुधार
बिहारशरीफ : अस्पतालों में चिकित्सा व्यवस्था को बनायें सुदृढ़. चिकित्सा सेवा में लाएं व्यापक सुधार,नहीं तो संबंधित प्रभारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.सोमवार को सदर अस्पताल के सभागार में आयोजित जिला स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक में डीएम डॉ.त्यागराजन ने यह हिदायत दी. समीक्षा के दौरान डीएम डॉ.त्यागराजन ने जिले के छह प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों की चिकित्सा सेवा दुरुस्त नहीं पायी. जिसमें जिले के चंडी,नगरनौसा,सिलाव,इस्लामपुर व एकंगरसराय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शामिल हैं.
इन पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को डीएम ने सख्त से सख्त हिदायत दी है कि चिकित्सा सेवा में सुधार लायें. इसके लिए उक्त प्रभारियों को एक महीने का समय दिया है. यदि एक माह के दौरान चिकित्सा सेवा में सुधार नहीं हुआ तो संबंधित प्रभारियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
तीन पीएचसी की गर्भवती महिलाओं की मॉनिटरिंग करेंगी जीविका दीदी
गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य पर विशेष नजर रखी जाय. ताकी गर्भवती माताएं पूरी तरह से स्वस्थ रह सकें. इसकी जिम्मेवारी डीएम ने जीविका दीदी को दी है. फिलहाल यह व्यवस्था जिले के तीन पीएचसी के अंतर्गत की गयी है. जिसमें चंडी,राजगीर व करायपरशुराय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शामिल हैं.
यदि इन प्रखंडों में यह व्यवस्था कारगर होगी तो बाद में शेष पीएचसी क्षेत्र में भी अगले राउंड में इसकी व्यवस्था की जायेगी. उक्त प्रखंडों में काम करने वाली जीविका दीदी गर्भवती माताओं की मॉनिटरिंग करेंगी. महिलाओं के मोबाइल नम्बर से टैंग रहेंगी. जरूरत पड़ने पर गभर्वती महिलाओं को 102 एम्बुलेंस की सेवा उपलब्ध करायी जाएगी.
डीएम ने नशामुक्ति केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.शैलेन्द्र कुमार को निर्देश दिया कि केन्द्र में इलाज के बाद स्वस्थ होने वाले शराबियों के स्वास्थ्य पर पूरी तरह से नजर रखी जाय. डीएम डॉ. त्यागराजन ने निर्देश दिया कि जननी बाल सुरक्षा योजना के लाभुकों को दी जाने वाली राशि का भुगतान उसके खातों में देने को दिया. अगर जिन लाभुकों का खाता अब तक नहीं खुला है. एेसे लाभुकों को कैंप लगाकर खाता खुलवाने की व्यवस्था करें. इस कार्य में किसी तरह की लापरवाही नहीं बरतें.
सदर अस्पताल के सभागार में प्रभारियों को टास्क देते डीएम डॉ त्यागराजन.
अस्पतालों में बायोमीटरिक से बनाएं हाजिरी
डीएम ने सख्त निर्देश दिया कि अस्पतालों में कर्मियों की उपस्थिति बायोमीट्रिक मशीन से बनायें. इस कार्य को सुव्यस्थित ढंग से लागू करें. ताकी समय पर चिकित्सकों व कर्मियों की उपस्थिति हो सके और मरीजों को बेहतर रूप से चिकित्सा सेवा प्रदान की जा सके. इस काम में हरगिज लापरवाही प्रभारी नहीं बरतें.
उन्होंने जिले के पीएचसी अंतर्गत संचालित स्वास्थ्य उपकेन्द्रों का नियमित रूप से निरीक्षण करने को कहा. इसकी जिम्मेवारी संबंधित पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को दी गयी. प्रभारियों को निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री का निश्चय यात्रा इसी महीने में संभावित है. कहीं भी किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो.फैमिली प्लानिंग व टीकाकरण का लक्ष्य शत प्रतिशत करने का प्रभारियों को निर्देश दिया.
इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ.सुबोध प्रसाद सिंह,अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.ललित मोहन प्रसाद, वरीय उपसमाहर्ता ब्रजेश कुमार,डीपीएम डॉ.ज्ञानेन्द्र शेखर,डीटीओ डॉ.रविन्द्र कुमार,डॉ.मनोरंजन कुमार आदि लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें