19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्य में सुधार नहीं लाने पर पीआरएस पर होगी कार्रवाई

आयोजन. मनरेगा कार्यों की समीक्षा बैठक की गयी जॉब कार्डधारियों को समय पर मजदूरी का भुगतान पीओ प्रतिदिन पंचायत से रिपोर्ट भेजें बिहारशरीफ : सोमवार को स्थानीय कलेक्ट्रेट स्थित डीडसी के चैंबर कें मनरेगा कार्यों की समीक्षा बैठक की गयी. कार्यों की समीक्षा के क्रम में डीडीसी कुंदन कुमार ने कार्यों में लापरवाही पर कई […]

आयोजन. मनरेगा कार्यों की समीक्षा बैठक की गयी

जॉब कार्डधारियों को समय पर मजदूरी का भुगतान
पीओ प्रतिदिन पंचायत से रिपोर्ट भेजें
बिहारशरीफ : सोमवार को स्थानीय कलेक्ट्रेट स्थित डीडसी के चैंबर कें मनरेगा कार्यों की समीक्षा बैठक की गयी. कार्यों की समीक्षा के क्रम में डीडीसी कुंदन कुमार ने कार्यों में लापरवाही पर कई पीओ व पीआरएस पर कार्रवाई करने का आदेश दिया. श्री कुमार ने अधिक से अधिक मानव दिवस सृजन करने को कहा .हिलसा में मानव दिवस सृजन व आधार कार्ड सीडिंग दोनों काम संतोषजनक नहीं पाये जाने पर नाराजगी जतायी गयी.इसी प्रकार एकंगरसराय, चंडी हरनौत,रहुई के कई पंचायतों में आधार कार्ड सीडिग संतांषजनक नहीं रहने पर नाराजगी जाहिर की गयी.कई प्रखंड के पंचायतों में काम संतोषजनक भी पाया गया है.
एमआइएस इंट्री करने को भी कहा गया. मनरेगा लेबर बजट सह योजना चयन के लिए चार दिसंबर से जिलेे में संचालित कार्यो की समीक्षा करते हुए कहा कि कार्यो में किसी तरह की लापरबाही नहीं बरते. वार्ड आम सभा क ेबाद 16 से लेकर 18 दिसंबर तक ग्राम आम सभा का आयोजन भी करने का आदेश दिया गया. उन्होंने कहा कि आधार कार्ड सीडिग, आधार बेस पेंमेट, जॉब कार्ड सत्यापन काम नहीं करने वाले पीआरएस व पीओ पर कड़ीकार्रवाई करने की चेतावनी दी गयी . जॉब कार्डधारियों को समय पर मजदूरी का भुगतान हर हाल में करने के लिए कहा गया है. 15 दिसंबर तक काम नहीं करने वाले पीआरएएस पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी गयी है. सभी पीओ को कहा गया कि प्रतिदिन पंचायत से रिपोर्ट प्राप्त कर व्हाट्सएप पर भेंजे. जिस पंचायत सेे आधार एवं मानव दिवस सृजन का रिपोर्ट नहीं भेजा जायेगा. उस पर कार्रवाई के लिए संबंधित पीओ अनुशंसा करें. जियो टैगिग के लिए सभी पूर्ण योजनाओं को एसेज आईडी जेनरेट किया जाना है. इसके लिए छह–सात दिसंबर को सभी पंचायत सेवक जिला से पूर्ण योजनाओं का एसेट आईडी जेनरेट करेंगे. अब तक 2098 पूर्ण योजनाओं में से 11648 का एसेट आईडी जनेरेेट किया जा चुका है. 6900 एसेट आइडी का जियो टैगिंग किया जा चुका है. इस मौके पर डीअरडीए सहायक अभियंता विनोद कुमार सिन्हा, पीओ राकेश कुमार समेत कई पीओ मौजूद थे.
अलाव की व्यवस्था करने का आदेश : बिहारशरीफ: बढ़ते ठंड को देखते डीएम डॉ.त्याग राजन ने सभी नगर निकाय क्षेत्र में अलाव की व्यवस्था करने का आदेश दिया है. चौक– चौराहों एवं सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाने को भी कहा गया है. साथ ही गरीब व असहायों को जरूरत के अनुसार मदद करने का भी आदेश दिया गया है. साथ ही जिला आपदा शाखा को इस कार्य की मॉनिटरिंग करनेे के साथ ही आवश्यक व्यवस्था करने को कहा गया है.
दुष्कर्म के आरोपित किशोर आश्रम में करेगा सेवा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें