9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रहीमपुर में बनेगा उच्च क्षमता का पुल: डीएम

निर्माण कार्यों में तेजी लाने का आदेश बिजली बिल वसूली में लाएं तेजी 249 वार्डों में नल से जलापूर्ति की योजना बिहारशरीफ : तकनीकी पदाधिकारियों की बैठक में डीएम डॉ.त्याग राजन ने कहा कि जिले में क्रियान्वित योजनाओं को गति दे. कब्रिस्तान घेराबंदी व मंदिरों की चहादीवारी से संबंधित कार्यो में तेजी लाये जाने का […]

निर्माण कार्यों में तेजी लाने का आदेश

बिजली बिल वसूली में लाएं तेजी
249 वार्डों में नल से जलापूर्ति की योजना
बिहारशरीफ : तकनीकी पदाधिकारियों की बैठक में डीएम डॉ.त्याग राजन ने कहा कि जिले में क्रियान्वित योजनाओं को गति दे. कब्रिस्तान घेराबंदी व मंदिरों की चहादीवारी से संबंधित कार्यो में तेजी लाये जाने का आदेश डीआरडीए डायरेक्टर को दिया गया. स्थानीय क्षेत्र अभियंण विभाग के कार्यपालक अभियंता को कहा गया कि ब्रहृमकुंड के पास सुविधाओं का विस्तार, सौंदर्यींकरण एवं शेड निर्माण का प्राकलन जल्दी बनाये.
25 दिसंबर तक काम पूरा कर लें. कल्याणबिगहा गांव में छठ घाट एवं मंदिर के बगल में स्थित पोखर पर पक्की सीढ़ी बनवाने कार्य भी जल्द शुरू करने को कहा गया. रहुई प्रखंड के रहीमपुर गांव स्थित कम क्षमता के पुल को तोड़कर अधिक क्षमता का पुल बनाया जाना है. जिससे बाढ़ के समय परेशानी न हो. ग्रामीण कार्य विभाग को कहा गया कि इस कार्य के लिए विभागीय स्वीकृति प्राप्त कर जल्दी काम को आगे बढ़ाये. जल संसाधन विभाग को भी कहा गया कि इस पुल का नक्शा बाढ़-बचाव कार्य की दृष्टि से जांच ले. दोनों विभाग आपसी समन्वय बनाकर काम को पूरा करें. बैठक में पीएचइडी को कहा गया कि विभागीय स्तर पर डीएफआइडी तथा ब्लड बैंक के सौजन्य से चल रहे पेजयल आपूर्ति की योजनाओं को गति लायें. हर घर नल योजना में तेजी लाने को कहा गया. कार्यपालक अभियंता पीएचइडी मनोज मनोहर को कहा गया कि जिले के 249 वार्डों में नल से जलापूर्ति की की योजना चल रही है. बिजली विभाग विभाग के कार्यो की समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने कहा कि सर्वे के अनुरूप बचे हुए घरों में बिजली कर कलेक्शन काम तेज करें. राजस्व वसूली में वृद्वि सुनिश्चित करने कहा.
बैठक में यह भी बताया गया कि दिसंबर में संभावित मुख्यमंत्री के नि›य यात्रा की तैयारी की भी समीक्षा की गयी. विभाग के अधिकारियों को कहा गया कि गंभीरता से काम करें. इस मौके पर डीडीसी कुंदन कुमार, डीटीओ शैलेन्द्रनाथ,डीआरडीए डायरेक्टर रवीन्द्र राम, सभी विभागों के तकनीकी अफसर मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें