बिहारशरीफ : सोहसराय थाना क्षेत्र सहोखर मोहल्ले में शनिवार की देर रात्रि में एक नव विवाहिता प्रीति कुमार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. प्रीति के कमरे से तीन पन्ने का सुसाइड नोट लिखकर छोड़ा है, जिसमें पति समेत ससुराल के अन्य सदस्यों पर कई आरोप लगाते हुए प्रताड़ित करने का उल्लेख किया है.
युवती के पति दीपक कुमार सहित पांच के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. दर्ज प्राथमिकी में मृतक युवती के पिता रामकेश्वर राम ने कहा है कि उनकी पुत्री प्रीति की शादी 10 मार्च, 2016 को पटना के चांदपुर बेला निवासी दीपक कुमार के साथ हुई थी. शादी के मौके पर नकद,कार समेत अन्य सामान दिये गये थे. पिता ने कहा है कि 24 नवंबर, 2016 को प्रीति अपनी ससुराल से मायके आयी थी.
शनिवार की रात्रि में वह खाना खाकर अपने कमरे में सोने चली गयी थी. प्रीति की मां जब रात्रि में उसके कमरे गयी तो सिलिंग फैन के रॉड से रस्सी के सहारे प्रीति को लटका हुआ देखा. इसकी सूचना सोहसराय थाने को दी गयी. सोहसराय के थानाध्यक्ष जेपी यादव ने बताया कि रात्रि के करीब 11 बजे सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पंखे के रॉड से रस्सी के सहारे लटकी लाश को उतार कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि युवती के कमरे से एक तीन पन्ने का सुसाइड नोट मिला है, जिसमें पति समेत ससुराल के पांच लोगों पर प्रताडि़त करने के कई आरोप लगाये गये हैं. पति, ससुर, ननद, देवर व सास को आरोपित बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.
आज सड़क पर उतरेंगे वामदल