हिलसा : पैसा तगादा करने आये होलसेलर के मुंशी व दुकानदार के बीच जमकर मारपीट हुई. जिसमें दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना हिलसा शहर के योगीपुर मोड़ के पास हुई. बताया जाता है कि शनिवार को शहर के योगीपुर मोड़ पर स्थित राजु किराना दुकान पर राजीव गुड़ गद्दी के थोक विक्रेता के द्वारा उधार में दिये गये सामान का पैसा तगादा करने थोक विक्रेता के मुंशी अनुज प्रसाद आया
और किराना दुकानदार से पैसे की मांग करने लगा. परंतु दुकानदार राजु कुमार फिलहाल पैसा नहीं होने की बात कही. जिसपर मुंशी अनुज प्रसाद आग बबुला हो गया और अपने अन्य दो सहयोगियों को बुलाकर मारपीट करने लगा. जिसमें दुकानदार राजु कुमार व अनुज कुमार दोनों घायल हो गये.