29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कराटे चैम्पियनशीप में नालंदा का दबदबा

नैनीताल में प्रथम उत्तर भारत कराटे में जिले को छह पदक सन्नी को मिला सुल्तान का उपनाम बिहारशरीफ : विगत दिनों नैनीताल के हल्दवाणी में संपन्न हुए प्रथम उत्तर भारत कराटे चैम्पियनशीप प्रतियोगिता में जिले के छ: खिलाडि़यों ने बेहतर प्रदर्शन कर कई मेडल झटकने में सफल रहे हैं. इनमें स्वर्ण पदक विजेता सन्नी कुमान […]

नैनीताल में प्रथम उत्तर भारत कराटे में जिले को छह पदक

सन्नी को मिला सुल्तान का उपनाम
बिहारशरीफ : विगत दिनों नैनीताल के हल्दवाणी में संपन्न हुए प्रथम उत्तर भारत कराटे चैम्पियनशीप प्रतियोगिता में जिले के छ: खिलाडि़यों ने बेहतर प्रदर्शन कर कई मेडल झटकने में सफल रहे हैं. इनमें स्वर्ण पदक विजेता सन्नी कुमान ने ओपेन कैटेगरी चैम्पियनशीप प्रतियोगिता में अपने से चार गुणा अधिक वजन वाले खिलाडि़यों को पछाड़कर फाईनल में सिल्वर मेडल प्राप्त किया है. सन्नी के बेहतर प्रदर्शन पर खुश होकर भीड़ ने उसे सुल्तान के उपनाम से पुकारकर उसकी हौसला आफजाई की. इस संबंध में सेंसई शत्रुध्न कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में देश के 14 विभिन्न राज्यों के कराटै खिलाडि़यों ने हिस्सा लिया था.
इनमें जिले के सन्नी को रजत पदक प्राप्त हुआ है. इसी प्रकार मनराज कुमार तथा ललन कुमार ने कांस्य पदक पर कब्जा जमाये हैं. जिले के खिलाडि़यों के बेहतर प्रदर्शन से प्रभावित होकर कराटे संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कौशिक ने बच्चों के प्रदेर्शन की प्रशंसा की है. इसी प्रतियोगिता में सेंसई शत्रुध्न कुमार को वेस्ट कोच तथा वेस्ट रेफरी का अवार्ड दिया गया. उन्हंि बिहार राज्य का कॉ-ऑर्डिनेटर भी बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें