इंटर पास कर्मी को मिला तोहफा
Advertisement
चतुर्थ वर्गीय कर्मी बन गये निम्न वर्गीय कर्मचारी
इंटर पास कर्मी को मिला तोहफा जिला प्रशासन के अथक प्रयास से मिली प्रोन्नति बिहारशरीफ : जिले के विभिन्न सरकारी कार्यालयों में सेवा दे रहे चतुर्थ वर्गीय कर्मियों को प्रोन्नति मिल गया है.प्रमोशन मिलने के बाद उक्त कर्मी उत्क्रमित होकर निम्न वर्गीय लिपिक बन गये है. नवप्रोन्नत कर्मी को एक सप्ताह में नये स्थान पर […]
जिला प्रशासन के अथक प्रयास से मिली प्रोन्नति
बिहारशरीफ : जिले के विभिन्न सरकारी कार्यालयों में सेवा दे रहे चतुर्थ वर्गीय कर्मियों को प्रोन्नति मिल गया है.प्रमोशन मिलने के बाद उक्त कर्मी उत्क्रमित होकर निम्न वर्गीय लिपिक बन गये है. नवप्रोन्नत कर्मी को एक सप्ताह में नये स्थान पर योगदान देने को कहा गया है.
सामान्य प्रशासन बिहार के आदेश संख्या 821 दिनांक 23.03.2011 अधिसूचना संख्या 14227 दिनांक 02.09. 2013 एवं अधिसूचना संख्या 6541 दिनांक 20.05.2014 तथा पत्र संख्या 4800 दिनांक 01.04.2016 और सरकार के आदेश संयुक्त सचिव वित्त विभाग बिहार के संकल्प संख्या 2937 दिनांक 31.03.2011 के कंडिका तीन (आइवी) के निहित निदेश के आधार पर विभागीय प्रोन्नति समिति की बैठक में दिनांक 22.10.2016 को सर्व सम्मति से लिये गये निर्णय एवं
अनुश्संसा के आलोक में नालंदा समाहरणालय संवर्ग में उपलब्ध रिक्तिनुसार निम्न इंटरमीडियट परिचारियों को निम्न वर्गीय लिपिक के पद वेतन बैड पीबी1.5200-20200 ग्रेड वेतन 1900रुपये तथा सरकार द्वारा दिये जाने वाले अन्य भत्ते के साथ योगदान की तिथि से प्रोन्नति दी जाती है. प्रोन्नत कर्मी को आदेश दिया गया है कि नवप्रोन्नत कर्मी को अपना शैक्षणिक योग्यता प्रमाणपत्र व जन्म तिथि से संबंधित मूल प्रमाणपत्र योगदान के समय सर्मिपत करना अनिवार्य होगा.
योगदान के प्रथम वर्ष की अवधि परिक्ष्यमान और औपबंधिक सेवा होगी. सेवा संतोषजनक नहीं पाये जाने पर सेवामुक्त कर दिया जायेगा. प्रोन्नत कर्मी को कम्प्पयूटर संचालन एवं कम्प्यूटर टंकण का ज्ञान रखना अनिवार्य है. कोई अपराधिक मामला दर्ज नहीं होने के संदर्भ में कार्यपालक दंडाधिकारी द्वारा निगर्त शपथ पत्र दायर करना होगा. ऐसा मामला पाये जाने पर बगैर कारण पृच्छा के सेवा से मुक्त दिया जायेगा.
प्रोन्नत सभी कर्मी को सात दिनों में जिला स्थापना शाखा में सभी कागजात व शपथ पत्र के साथ योगदान करने को कहा गया है.
इन लोगों को मिली प्रोन्नति
नाम पदस्थापन कार्यालय
रविभूषण कुमार हिलसा अनुमंडल कार्यालय
गजेन्द्र कुमार हरनौत प्रखंड
सच्चिदानंद पासवान जिला गोपनीय शाखा
पंकज कुमार जिला स्थापना शाखा
संजय कुमार चंडी अंचल कार्यालय
विनोद कुमार सिंह बिन्द अंचल
प्रदीप कुमार सिन्हा बिहारशरीफ अनुमंडल कार्यालय
अंजु देवी राजगीर प्रखंड
पंकज कुमारकतरीसराय अंचल
धर्मवीर पंडित बिहारशरीफ अनुमंडल कार्यालय
अजीत कुमार श्रीवास्तव बिहारशरीफ अनमंडल कार्यालय
रंजन मांझी थरथरी प्रखंड
कौशल कुमार गौरव जिला स्थापना शाखा
मनोज कुमार जिला स्थापना शाखा
श्रीकांत शर्मा बिहारशरीफ अनुमंडल
विकास राज राजगीर प्रखंड
शशिभूषण सरमेरा प्रखंड
विकास कुमार हिलसा अंचल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement