14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के प्रगतिशील किसानों को किया सम्मानित

बिहारशरीफ : जिले के किसानों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिला सृजन दिवस के अवसर पर प्रगतिशील किसानों को जिला कृषि विभाग की ओर से सम्मानित किया गया. जिला कृषि कार्यालय में संचालित आत्मा सभागार में बुधवार को जिला सृजन दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में प्रगतिशील किसानों को पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर […]

बिहारशरीफ : जिले के किसानों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिला सृजन दिवस के अवसर पर प्रगतिशील किसानों को जिला कृषि विभाग की ओर से सम्मानित किया गया. जिला कृषि कार्यालय में संचालित आत्मा सभागार में बुधवार को जिला सृजन दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में प्रगतिशील किसानों को पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर नालंदा जिले के हर प्रखंड से पांच-पांच प्रगतिशील किसान इस कार्यक्रम में भाग लिये. इन किसानों को जिला कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार व आत्मा के परियोजना निदेशक मो.इस्माइल ने संयुक्त रूप से किसानों को शॉल व प्रसस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया.

इस मौके पर जिला पदाधिकारी अशोक कुमार ने कहा कि जिले में कृषि को बढ़ावा देने व किसानों की उन्नति के लिए सरकार व विभाग की ओर से कई योजनाएं चलायी जा रही हैं. किसान इन योजनाओं का लाभ जागरूकता के साथ उठाएं. किसानों को उन्नत खेती करने के लिए अनुदान पर उत्तम बीज से लेकर कृषि यंत्र तक उपलब्ध कराये जा रहे हैं. इस कार्यक्रम में नूरसराय उद्यान महाविद्यालय के वैज्ञानिकों ने किसानों से कहा कि आधुनिक तरीके से खेती कर फसलों की पैदावार बढ़ायें. जब किसान लोग आधुनिक तरीके से खेती करेंगे तो फसल की पैदावार में वृद्धि होगी.

फसल की पैदावार में वृद्धि होगी तो किसानों की आर्थि़क स्थिति मजबूत होगी. आधुनिक तरीके से खेती करने पर एक तो किसानों की पूंजी कम लगती है. साथ ही पैदावार अधिक होगी. वैज्ञानिकों ने सम सामायिक विषयों पर चर्चा की. किसान लोग रबी फसल के तहत किसान अपने खेतों में गेहूं की खेती आधुनिक यंत्र जीरो टिलेज से करें. इस मशीन से खेतों की जुताई करने व गेहूं की खेती करने से फसल की पैदावार अधिक होती है. इससे खेत की जुताई के साथ-साथ गेहूं की बुआई एक साथ होती है.आत्मा के परियोजना निदेशक मो.इस्माइल ने कहा कि यह मशीन किसानों के लिए बहुत ही उपयोगी है. किसानों को सरकार की ओर से अनुदान पर 44 तरीके के कृषि यंत्र उपलब्ध कराये जा रहे हैं. किसान लोग कृषि विभाग की ओर से चलायी जा रही योजनाओं का लाभ उठाएं. जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड स्तर तक विभाग के अधिकारी व कृषि वैज्ञानिक किसानों को उन्नत खेती करने के लिए आधुनिक टिप्स देने में लगे हैं. जिला तकनीकी पदाधिकारी धनंजय कुमार ने बताया कि छोटे भू-धारी व बटाईदार खेती करने वाले किसानों को भी बढ़ावा दिया जा रहा है.

ऐसे किसान भी आधुनिक ढंग से खेती कर पैदावार बढ़ाकर अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनायें. इस अवसर पर जिले के हर प्रखंड के पांच-पांच प्रगतिशील किसान, बीएओ व संबंधित अधिकारी व कर्मी आदि लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें