Advertisement
शहर के घाटों पर फस्ट एड की रही व्यवस्था
हरनौत : प्रखंड क्षेत्र में छठ पूजा शांतिपूर्ण माहौल में हर्षोल्लासपूर्वक संपन्न हो गयी. इस मौके पर प्रखंड के विभिन्न छठ घाटों पर छठव्रतियों की काफी संख्या देखने को मिली. छठ पर्व को देखते हुए डीएवी स्कूल के प्राचार्य अमित कुमार के द्वारा विद्यालय की सारी गाडि़यों को विभिन्न घाटों पर प्राथमिक उपचार सेवा के […]
हरनौत : प्रखंड क्षेत्र में छठ पूजा शांतिपूर्ण माहौल में हर्षोल्लासपूर्वक संपन्न हो गयी. इस मौके पर प्रखंड के विभिन्न छठ घाटों पर छठव्रतियों की काफी संख्या देखने को मिली. छठ पर्व को देखते हुए डीएवी स्कूल के प्राचार्य अमित कुमार के द्वारा विद्यालय की सारी गाडि़यों को विभिन्न घाटों पर प्राथमिक उपचार सेवा के लिए सभी शिक्षकों के साथ तैनात किया गया था. हरनौत स्टेशन रोड, श्रीचंदपुर स्थित विद्यालय से हरनौत बीडीओ चंदन कुमार ने सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ हरी झंडी दिखा कर सभी गाड़ियों को रवाना किया गया.
स्थानीय प्रशासन के साथ विद्यालय के एक परिवार हॉस्पीटल के सदस्य, सामाजिक कार्यकर्ता सवार होकर प्रखंड के सबनहुआ मुहाने नदी घाट, चेरो सूर्य मंदिर घाट, कलिया बिगहा घाट के अलावा दर्जनों घाटों पर पर्व करने वालों से लेकर भीड़-भीड़ को काफी सहनशीलता से निभायी. हरी झंडी दिखाने के बाद पूर्व प्रमुख रंजीत कुमार ने कहा कि शिक्षक समाज को अंधकार से प्रकाश का दीपक जलाने का कार्य करते हैं. लेकिन सामाजिक कार्य करना प्रत्येक नागरिक का परम कर्तव्य है. डीएवी स्कूल के प्राचार्य अमित कुमार ने बताया कि प्रशासन के साथ कदम से कदम मिला कर सेवा करना मेरा प्रथम कर्तव्य है.
इस मौके पर सीओ उमेश कुमार, समाजसेवी चंद्र उदय कुमार उर्फ मुन्ना जी, दीपक कुमार, पंकज कुमार, रेणु कुमारी, शोभा देवी, श्रवण पासवान मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement