पावर प्रजेटेंशन के लिए बनायी गयी टीम
Advertisement
सीएम की निश्चय यात्रा की तैयारी में जुटे अधिकारी
पावर प्रजेटेंशन के लिए बनायी गयी टीम वरीय नोडल डीडीसी तो नोडल अफसर डीटीओ बिहारशरीफ : सीएम नीतीश कुमार इन दिनों निश्चय यात्रा पर है. नालंदा में भी 24 नवम्बर को यात्रा होने की संभावना है. हालंाकि तिथि के बारे में अधिकारी नहीं स्पष्ट कर रहे है. लेकिन तैयारी में अधिकारी जुट गये है. डीएम […]
वरीय नोडल डीडीसी तो नोडल अफसर डीटीओ
बिहारशरीफ : सीएम नीतीश कुमार इन दिनों निश्चय यात्रा पर है. नालंदा में भी 24 नवम्बर को यात्रा होने की संभावना है. हालंाकि तिथि के बारे में अधिकारी नहीं स्पष्ट कर रहे है. लेकिन तैयारी में अधिकारी जुट गये है. डीएम डॉ.त्याग राजन ने एक सेल का गठन किया है.
इसके तहत अधिकारियों को पावर प्रजेंटेशन तैयार करने को कहा गया है. तैयार किये गये प्रपत्र में प्रतिदिन समेकित प्रतिवेदन तैयार करने के साथ समीक्षा करने का आदेश दिया गया है. पावर प्रजेटेशन बनाने के लिए अधिकारियों की टीम बनायी गयी है. डीडीसी कुंदन कुमार को वरीय नोडल अफसर,बनाया गया है.
जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेन्द नाथ को नोडल पदाधिकारी. इसी प्रकार उप समाहर्त्ता रवीन्द्र राम को सहायक नोडल अफसर बनाया गया है. इसके साथ अफसरों को सहायता करने के लिए कर्मी रवीन्द्र कुमार, शौकत अली, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी कुमार ज्योति, कार्यपालक सहायक अमित राज को आदेश दिया गया है.
डीएम ने कहा कि संबंधित वरीय नोडल अफसर एवं एवं नोडल अफसरों का दायित्व होगा कि विहित प्रपत्र संबंधित पदाधिकारियों से समन्वय बनाकर कर हस्तगत कराना सुनिश्चित करेंगे. साथ ही संबंधित पदाधिकारियों से दिनांक 08 .11 तक विहित प्रपत्र में प्रतिवेदन प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे. प्राप्त प्रतिवेदनों को संकलित करते हुए समेकित प्रतिवेदन जिलाधिकारी को आठ नवम्बर की शाम तक उपलब्ध कराने को कहा गया है. यात्रा के तहत सात निय पर अफसरों से अधतन जानकारी ली जायेगी.
साथ ही विकास कार्यो की समीक्षा भी की जायेगी.नालंदा में 24 नवम्बर को यात्रा होने की संभावना है. 24 को रात्रि विश्राम के बाद 25 नवम्बर को राजगीर में होने वाले राजगीर महोत्सव उद्घाटन करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement