कार्रवाई. एचडीएफसी के एटीएम के पास से पुलिस ने किया गिरफ्तार
Advertisement
32 एटीएम कार्ड के साथ ठग धराया
कार्रवाई. एचडीएफसी के एटीएम के पास से पुलिस ने किया गिरफ्तार एटीएम डिटेल लेकर कर रहे हैं ठगी एटीएम व डेबिट कार्डों के बंद होने से ठग सक्रिय बिहारशरीफ : एटीएम व डेबिट कार्डों की क्लोनिंग के चलते एटीएम व डेबिट कार्डों के बंद होने की खबरों के बीच साइबर ठग तेजी से सक्रिय हो […]
एटीएम डिटेल लेकर कर रहे हैं ठगी
एटीएम व डेबिट कार्डों के बंद होने से ठग सक्रिय
बिहारशरीफ : एटीएम व डेबिट कार्डों की क्लोनिंग के चलते एटीएम व डेबिट कार्डों के बंद होने की खबरों के बीच साइबर ठग तेजी से सक्रिय हो गये हैं. एटीएम कार्ड बंद होने का हवाला देकर साइबर ठग फोन पर पासवर्ड पूछ रहे हैं. जो सावधानी बरत रहा है उनके बैंक खाते सुरक्षित हैं, जो अपने पासवर्ड एवं एटीएम की जानकारी शेयर कर रहे हैं, उनके खातों से मिनटों में पैसे निकासी की जा रही है.
साइबर ठगों ने नगरनौसा की एक व्यक्ति को एसबीआई की हेल्प लाइन का हवाला देकर सोमवार की सुबह करीब 11 बजे फोन पर एटीएम बंद होने की जानकारी दी. एटीएम चालू करने के नाम पर पिन नंबर पूछा.
बैंक ग्राहक ने सतर्कता बरतते हुए अपने बैंक के शाखा प्रबंधक से बुधवार को मिलने की बात साइबर ठग को बतायी. हालंाकि साइबर ठग ने उस व्यक्ति को कई प्रकार की धमकी के साथ अन्य झांसा देकर एटीएम का पिन नंबर शेयर करने की भत्सक कोशिश की. मगर वह सफल नहीं हो सके. बाद में उस ग्राहक ने इसकी सूचना बैंक प्रबंधक को दी. बैंक प्रबंधक ने इस प्रकार के किसी तरह के फोन किये जाने की बात से इनकार करते हुए ग्राहक को एटीएम का पिन नंबर नहीं बताने की हिदायत दी.
एटीएम व डेबिट कार्डधारक बरतें सावधानी:
-बैंक में जाकर अपने खाते के बारे में जानकारी प्राप्त करें
-बैंक से हाई सिक्यूरिटी चिप वाले डेबिट कार्ड लें
-बैंक अपने ग्राहकों से कभी भी पासवर्ड अथवा पिन नंबर नहीं पूछता है
-अगर इस संबंध में कोई कॉल आती है तो पुलिस को सूचना दें
-कार्ड की खरीदारी करते समय ध्यान रखें की पासवर्ड किसी को शेयर न करें
-साइबर कैफे से ऑन लाइन खरीदारी न करें
-नेट बैंकिंग का प्रयोग कर रहे हैं तो पासवर्ड में अधरों के साथ अंक एवं विशेष चिन्ह जरूर डालें
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement