बिहारशरीफ : बख्तियारपुर-राजगरी रेलखंड पर खरुआरा हॉल्ट के पास शुक्रवार की रात्रि करीब नौ बजे अपराधियों ने रेलयात्री अरविंद ठाकुर की गोली मार कर हत्या कर दी. मृतक युवक हरनौत थाने के श्रीचंदपुर गांव निवासी युगल ठाकुर का पुत्र था. वह बख्तियारपुर में एक सैलून में काम करता था.
शुक्रवार की रात में वह दानापुर-राजगीर पैसेंजर ट्रेन से वह अपने गांव हरनौत के श्रीचंदपुर लौट रहा था. जैसे ही ट्रेन खरुआरा हॉल्ट के पास पहुंची कि अपराधियों ने युवक को गोली मार दी. मृतक युवक के साथ उसका बड़ा भाई भी था, जो बाल-बाल बच गया. घटना के बाद लोगों ने घायल युवक को हरनौत अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने
अपराधियों ने ट्रेन में…
उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते रेल एसपी जितेंद्र मिस्त्र, जीआरपी बिहारशरीफ के प्रभारी कमलेश रजक सदर एसडीओ, हरनौत के बीडीओ व सीओ दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया. रेल एसपी जितेंद्र मिस्त्र ने कहा कि अपराधियों को बख्शा नहीं जायेगा.
अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी की जा रही है. जीआरपी थाना अध्यक्ष कमलेश रजक ने बताया कि इस मामले में मृतक युवक का भाई केदार ठाकुर द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है जिसमें श्रीचंदपुर गांव के ही सूर्यमणी ठाकुर सहित 10 लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना का कारण जमीन विवाद बताया जाता है.
वर्षों से मृतक युवक के परिवार के साथ आरोपित सूर्यमणि ठाकुर के परिवार का जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही नाई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आजाद गांधी, सचिव राकेश बिहारी शर्मा, श्रीचंदपुर गांव पहुंच कर मृतक के परिजनों को सांत्वना दी.
बख्तियारपुर-राजगीर रेलखंड पर खरुआरा गांव के पास वारदात