33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समाज के लिए अनुकरणीय थे मिश्र : पूनम शर्मा

भाजपा, स्वयंसेवक संघ और बजरंग दल ने मनायी जयंती बरबीघा : कैलाशपति मिश्रा किसी पार्टी विशेष के नहीं बल्कि संपूर्ण समाज, जाति, वर्ग और राष्ट्र के लिए दधिची थे. राजनीति, साहित्य और समाजसेवा में उनका योगदान बिहार और राष्ट्रीय इतिहास में स्वर्णाक्षरों में लिखा जायेगा. उक्त बातें बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान की जिला प्रभारी […]

भाजपा, स्वयंसेवक संघ और बजरंग दल ने मनायी जयंती

बरबीघा : कैलाशपति मिश्रा किसी पार्टी विशेष के नहीं बल्कि संपूर्ण समाज, जाति, वर्ग और राष्ट्र के लिए दधिची थे. राजनीति, साहित्य और समाजसेवा में उनका योगदान बिहार और राष्ट्रीय इतिहास में स्वर्णाक्षरों में लिखा जायेगा. उक्त बातें बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान की जिला प्रभारी डॉ. पूनम शर्मा ने बुधवार को रामपुर सिंडाय स्थित भाजपा कार्यालय में कही. वहीं दूसरी ओर महेंद्रा शो रूम में भाजपा जिलाध्यक्ष संजीत प्रभाकर की अध्यक्षता में भी समारोह आयोजित कर बिहार के पूर्व वित्त मंत्री और गुजरात के राज्यपाल रहे कैलाशपति मिश्र को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी. पूर्व जिलाध्यक्ष संजीव कुमार ने भी चेतना के स्वर नामक कविता संग्रह तथा पथ के संस्मरण नामक उनकी आत्मकथा की चर्चा करते हुए श्री मिश्र को एक प्रख्यात समाजसेवी बताया गया.
क्षेत्र में अन्य जगहों पर भी भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ तथा बजरंग दल के तत्वावधान में कैलाशपति मिश्र की जयंती धूमधाम से मनाने की खबर है. इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार डॉ. दामोदर वर्मा, सच्चिदानंद सिंह, अनिल सिंह, सरोज कुमार, बिट्टू कुमार, दानी पहलवान, अजय यादव, रजनीश कुमार, परमानंद पासवान, योगेंद्र प्रसाद, भाजपा नगर अध्यक्ष अजीत कुमार, दीपक लोहानी आदि लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें