नालंदा : जिले में 24 घंटे के अंदर अपराधियों ने दो लोगों पर गोलीबारी कर उन्हें जान से मारने का प्रयास किया. घटना के बाद पूरे जिले में हड़कंप मच गया है. दिन-दहाड़े हुई इस वारदात में सबसे पहले अपराधियों ने एक शिक्षक और भाकपा माले के नेता अर्जुन यादव को गोली मारकर घायल कर दिया है. जानकारी के मुताबिक बदमाशों ने सोमवार की देर रात सड़क पर भी तांडव मचाया है और कई वाहनों को रोक-रोक कर उनसे लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है.
सबसे पहले मध्य विद्यालय के शिक्षक सुरेंद्र कुमार को अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया. उसके बाद उन्हें बचाने गये माले नेता अर्जुन यादव को भी उन्होंने गोली मार दी. शिक्षक को इलाज के लिये पीएमसीएच पटना भेज दिया गया है वहीं माले नेता का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है. घटना के बाद लोगों में प्रशासन के प्रति काफी आक्रोश है.