9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभ्यर्थियों से 27 जून से लिये जायेंगे आवेदन

डीइओ ने प्राचार्यों के साथ की बैठक नवादा (नगर) : माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के निर्देश पर शिक्षक बहाली को लेकर जिले में तैयारी शुरू हो गयी है. माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलों में शिक्षक बहाली को लेकर जिला स्तर पर यह रिक्तियों की सूची तैयार की जानी है. पांचवें चरण के शिक्षक नियोजन में रिक्तियों […]

डीइओ ने प्राचार्यों के साथ की बैठक

नवादा (नगर) : माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के निर्देश पर शिक्षक बहाली को लेकर जिले में तैयारी शुरू हो गयी है. माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलों में शिक्षक बहाली को लेकर जिला स्तर पर यह रिक्तियों की सूची तैयार की जानी है. पांचवें चरण के शिक्षक नियोजन में रिक्तियों की जानकारी के लिए शुक्रवार को प्राचार्यों की बैठक हुई.
जिला शिक्षा पदाधिकारी गोरख प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में स्कूलवार माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलों से नियोजित शिक्षकों की सूची मांगी गयी. वहीं, एक जनवरी 2014 से 31 दिसंबर 2015 तक सेवानिवृत्त, त्यागपत्र या मृत होने वाले नियमित या नियोजित शिक्षकों की सूची भी स्कूलों के प्राचार्यों से ली गयी. डीइओ गोरख प्रसाद ने कहा कि पांचवें चरण में नियोजन के लिए सभी प्रक्रियाएं तय समय सीमा के अनुसार की जाये. बैठक में सभी स्कूलों के प्राचार्यों से माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षकों का प्रतिवेदन अलग-अलग लिये गये.
जानकारी हो कि जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा 25 जून तक सभी नियोजन इकाइयों के विषयवार रोस्टर का अनुमोदन किया जाना है. 27 जून से अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन जमा करना शुरू किया जायेगा. विभाग इसकी तैयारी में जुटा है. बैठक में गांधी इंटर स्कूल के प्राचार्य अफजल सआदत हुसैन, कन्हाई स्कूल के प्राचार्य रामशरण प्रसाद यादव, प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय नवादा के अनिल कुमार सिन्हा, प्रोजेक्ट हिसुआ के प्राचार्य मिथिलेश कुमार सिन्हा सहित सभी स्कूलों के प्राचार्य व प्रभारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें