बिहारशरीफ : अवैध तरीके से नदी में बालू का उत्खनन करनेवालों के खिलाफ इन दिनों परिवहन विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है. गुरुवार को जिले के कई नदी घाटों में छापेमारी कर वाहनों को जब्त किया गया. गिरियक थाना क्षेत्र के नानंद गांव के नदी घाट में छापेमारी कर पांच वाहनों को पकड़ा गया.
साथ ही गिरियक के नदी घाट से भी एक वाहन का पकड़ा गया. उक्त वाहनों द्वारा बिना चालान के ही बालू का उत्खनन किया जा रहा है. जिला खनन पदाधिकारी शैलेंद्रनाथ ने बताया कि जब्त वाहनमालिकों पर जुर्माना किया जायेगा. बिना चालान के बालू उठाव करना गैरकानूनी है. इससे सरकारी राजस्व की हानि होती है.