21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बहेगी परिवर्तन की बयार

तैयारी. जिलािधकारी ने योजनाओं का किया खाका तैयार बिहारशरीफ : जिले में परिवर्तन लाने की कवायद जिला प्रशासन के द्वारा शुरू कर दी गयी है. वो चाहे शिक्षा का क्षेत्र हो, पर्यावरण का क्षेत्र हो या सिंचाई का या फिर पर्यटन का. इन क्षेत्रों को एक नया लुक देकर जिले को विकास की रफ्तार में […]

तैयारी. जिलािधकारी ने योजनाओं का किया खाका तैयार

बिहारशरीफ : जिले में परिवर्तन लाने की कवायद जिला प्रशासन के द्वारा शुरू कर दी गयी है. वो चाहे शिक्षा का क्षेत्र हो, पर्यावरण का क्षेत्र हो या सिंचाई का या फिर पर्यटन का. इन क्षेत्रों को एक नया लुक देकर जिले को विकास की रफ्तार में आगे लाने के लिए जिलाधिकारी डॉ त्याग राजन ने स्वयं योजनाएं तैयार की हैं.
जिले में प्रोजेक्ट विद्या : जहां शिक्षा के क्षेत्र में वैसे उच्च विद्यालय जहां शिक्षकों की कमी है, वहां वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बच्चों को पढ़ाने की व्यवस्था की जा रही है. इस योजना का नाम प्रोजेक्ट विद्या दिया गया है. इस प्रोजेक्ट विद्या के माध्यम से जिले के सभी 20 प्रखंडों के एक-एक उच्च विद्यालयों को चयनित किया गया है, जहां छात्र-छात्राओं को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वैसे विषयों की शिक्षा दी जायेगी,
जिनके शिक्षक वहां नहीं हैं. शिक्षकों की कमी की भरपाई के लिए इस प्रोजेक्ट विद्या योजना को प्रयोग के तौर पर हरनौत उच्च विद्यालय से शुरू किया गया था, जो काफी सफल रहा. अब जून के अंतिम सप्ताह तक सभी बीस प्रखंडों के एक-एक उच्च विद्यालयों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पढ़ाई शुरू की जायेगी.
परिवर्तन योजना : शराबबंदी के बाद जिले में बेरोजगार पुरुष एवं महिलाओं को रोजगार का सुअवसर प्रदान करने के लिए जिला प्रशासन ने परिवर्तन योजना लागू की है. जो महिलाएं अवैध शराब का निर्माण या बिक्री करती थी, उन्हें अब जीविका समूह से जोड़ा जा रहा है. ऐसे 65 लोगों को चिह्नित किया गया है, जो अवैध शराब के धंधे में लिप्त थे. इनमें से 35 लोगों को अब तक ऋण मुहैया करा कर जीविका समूह से जोड़ा गया है.
पंचाने नदी में नौका विहार : पंचाने नदी का सौंदर्यीकरण कर उसे पर्यटन के रूप में विकसित करने के लिए जिला प्रशासन ने चेक डैम का निर्माण कर वहां नौका विहार का शुभारंभ करेगा, ताकि राजगीर, नालंदा, पावापुरी जाने वाले पर्यटक पहले यहां नौका विहार का आनंद उठा सके. इस पर 19 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट तैयार कर भेजा जा चुका है. इसके अलावा बाबा मखदुम साहब के मजार और बाबा मणिराम के अखाड़ा और औंगारी धाम को भी पर्यटन के मानचित्र पर लाने के लिए काम शुरू किया जा चुका है.
हरा परिसर-हरा परिवार : जिले में हरा परिसर, हरा परिवार योजना के माध्यम से एक ही दिन में सभी सरकारी दफ्तरों, विद्यालयों, स्वयं सेवी संस्थाओं के साथ-साथ हर घर में एक-दो पेड़ लगाया जायेगा.
पौधारोपण को बढ़ावा देने और लोगों के बीच जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डॉ. त्याग राजन ने आगामी तीन जुलाई को हरा परिसर, हरा परिवार के नारों के साथ पौधारोपण अभियान की शुरुआत करेंगे. उस दिन सभी विभागीय दफ्तरों, सरकारी विद्यालयों के साथ-साथ रोटरी क्लब, सामाजिक संगठनों में एक या एक से अधिक पेड़ लगाये जायेंगे. मनरेगा के तहत भी पौरोपण उस दिन कराया जायेगा. उन्होंने जिले के नागरिकों से भी अपील की है कि वे उस दिन अपने घरों में एक या दो पौधे अवश्य लगा कर जिले को हरा-भरा बनाएं. इसके लिए वन विभाग पौधा मुहैया कराने के लिए तैयार है.
क्या कहते हैं अधिकारी
नालंदा ऐतिहासिक स्थल है और विश्व में इसका पूरा नाम है. इस जिले को एक नया लुक देने का प्रयास किया जा रहा है. इसमें शिक्षा, पर्यावरण, पर्यटन और कृषि को प्रमुखता देकर इस पर काम किया जा रहा है.
डॉ. त्याग राजन एसएम, डीएम, नालंदा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें