17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्र-छात्राओं को मिले संस्कृति ज्ञान परीक्षा के प्रमाणपत्र

किसानों ने सीखा आधुनिक तकनीक से खेती करने का तरीका परियोजना निदेशक ने खरीफ महाअभियान का किया उद्घाटन कृषि वैज्ञानिकों ने दिया प्रशिक्षण पकरीबरावां : शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय परिसर में आधुनिक खेती खरीफ महाअभियान 2016 के बैनर तले प्रखंड स्तरीय कृषक प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन परियोजना निदेशक अश्विनी कुमार ने दीप प्रज्वलीत कर किया. […]

किसानों ने सीखा आधुनिक तकनीक से खेती करने का तरीका

परियोजना निदेशक ने खरीफ महाअभियान का किया उद्घाटन
कृषि वैज्ञानिकों ने दिया प्रशिक्षण
पकरीबरावां : शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय परिसर में आधुनिक खेती खरीफ महाअभियान 2016 के बैनर तले प्रखंड स्तरीय कृषक प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन परियोजना निदेशक अश्विनी कुमार ने दीप प्रज्वलीत कर किया. उन्होंने किसानों को खरीफ फसल की खेती का गुर सिखाये. इस दौरान बागवानी विकास, मुंग की खेती एवं हरी खाद कि पैकेज प्रणाली, मशरूम उत्पादन, जापानी पोदीना अथवा मेंथा, बीज प्रमाणीकरण, सब्जी उत्पादन के द्वारा आर्थिक विकास सहित धान कि आधुनिक खेती व आत्मा से संबंधित जुड़ी जानकारी पर चर्चा की.
मौके पर कृषि वैज्ञानिक सेखोदेवरा सैयद आबिद ईमाम नें कृषकों को श्री विधि, हाइब्रीड धान की सीधी बोआई ,पैडी ट्रॉंस्पैरेन्ट मशीन से धान की खेती, जीरो टॉलरेज से धान कि रोपाई की तकनिकि जानकारी दी. वहीं, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक मदन मोहन कुमार ने किसानों को खरीफ फसल पर रोग बिमारी से नियंत्रण, बीज उपचार व मिट्टी जांच कि जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि आत्मा से जुड़े कृषक हीत समूह व महिलाओं के लिये खाद सुरक्षा समूह का भी गठन कर महिलाओं को स्वावलंबी बनाया जायेगा. इस अवसर पर प्रखंड आत्मा अध्यक्ष सह किसान भूषण नागेंद्र कुमार ने भी किसानों को अच्छी खेती के कई गुर सिखाएं. उन्होंनें किसानों को झार से मुक्ति के लिये कई टिप्स दिये. इस अवसर पर जिला आत्मा सदस्य मनोज पंडित सहित कई अन्य उपस्थित थे.
वारिसलीगंज प्रतिनिधि के अनुसार, शुक्रवार को खरीफ अभियान 2016 के अंतर्गत प्रखंड परिसर में प्रखंड स्तरीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन बीडीओ प्रभात केसरी ने की. बाद में किसानों को मिट्टी जांच के साथ श्रीविधि, उन्नत हाइब्रिड, शंकर प्रभेद, सुगंधित व अवरोधी धान, जीरोटिलेज आदि की उत्तम तकनीक द्वारा धान की सफल खेती हेतु किसानों को कृषि वैज्ञानिकों ने प्रशिक्षित किया. कार्यक्रम में आत्मा के परियोजना निदेशक अश्विनी कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी कृष्णकांत सिंह राम लखन शर्मा,श्रीकांत भगत के अलावा तकनीकी सहायक व प्रबंधक सहित दर्जनों किसान मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें