29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो एसएचओ सहित पांच पुलिस पदाधिकारी िकये गये सस्पेंड

बिहारशरीफ : एसपी ने जिले के दो थानाध्यक्षों सहित पांच पुलिसकर्मियों को कार्य में शिथिलता बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया है, जबकि चार थानाध्यक्षों से स्पष्टीकरण पूछा है. मंगलवार को पुलिस अधीक्षक ने दोषी पुलिस पदाधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है. पुलिस मुख्यालय से प्राप्त निर्देश के आलोक में फरार अपराधियों, वारंटियों […]

बिहारशरीफ : एसपी ने जिले के दो थानाध्यक्षों सहित पांच पुलिसकर्मियों को कार्य में शिथिलता बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया है, जबकि चार थानाध्यक्षों से स्पष्टीकरण पूछा है. मंगलवार को पुलिस अधीक्षक ने दोषी पुलिस पदाधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है.

पुलिस मुख्यालय से प्राप्त निर्देश के आलोक में फरार अपराधियों, वारंटियों की गिरफ्तारी, आग्नेयास्त्र की बरामदगी, मिनी गन फैक्ट्री के उद्भेदन के लिये 28 मई को पूरे जिले में समकालीन अभियान चलाया गया था. चलाये गये विशेष अभियान की जांच पुलिस अधीक्षक 25 मई की रात्रि में पुलिस अधीक्षक द्वारा विभिन्न थानों में की गयी थी.

जांच के क्रम में छबिलापुर के थानाध्यक्ष विशेष समकालीन अभियान में नहीं जाकर सोये हुये पाये गये थे. थाना दैनिकी भी करीब 17 घंटे तक अनावश्यक रूप से लंबित रखा गया था. छबिलापुर के थानाध्यक्ष द्वारा कर्तव्य में बरती गयी लापरवही व शिथिलता के लिये डीआइजी केंद्रीय क्षेत्र
दो एसएचओ सहित पांच…
पटना से पूर्वानुमति प्राप्त कर 30 मई को एसपी ने उन्हें निलंबित कर दिया है. विशेष समकालीन अभियान की जांच के क्रम में नालंदा थाना के सअनि शंभुनाथ सिंह, सिलाव थाना के पुअनि सूर्यभूषण प्रसाद एवं छबिलापुर थाना के पुअनि सुरेंद्र सिंह को ओडी ड्यूटी बांटी गयी थी, मगर वे अपने कर्तव्य से अनुपस्थित पाये गये थे. इस आरोप में तीनों पुलिस पदाधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें