औषधीय पौधों का लिया जायजा
Advertisement
आवासों को 20 अप्रैल तक पूरा करने का दिया आदेश
औषधीय पौधों का लिया जायजा कुलपति ने लिया हॉर्टिकल्चर कॉलेज का जायजा नूरसराय : बीएयू सबौर, भागलपुर के कुलपति डॉ. अजय कुमार सिंह ने जायजा लेने रविवार को हॉर्टिकल्चर कॉलेज नूरसराय पहुंचे. कुलपति के अलावे डायरेक्टर रिसर्च डॉ. जीबी तोमर, विश्वविद्यालय के वरीय वैज्ञानिक डॉ. रेवती रमण सिंह व ई. धनवान सिंह भी मौजूद थे. […]
कुलपति ने लिया हॉर्टिकल्चर कॉलेज का जायजा
नूरसराय : बीएयू सबौर, भागलपुर के कुलपति डॉ. अजय कुमार सिंह ने जायजा लेने रविवार को हॉर्टिकल्चर कॉलेज नूरसराय पहुंचे. कुलपति के अलावे डायरेक्टर रिसर्च डॉ. जीबी तोमर, विश्वविद्यालय के वरीय वैज्ञानिक डॉ. रेवती रमण सिंह व ई. धनवान सिंह भी मौजूद थे. कुलपति डॉ. सिंह ने कॉलेज पहुंच कर कॉलेज के गतिविधियों की जानकारी प्राचार्य व कृषि वैज्ञानिकों से ली.
वहीं कुलपति ने प्राध्यापकों के लिए बने गये क्वार्टर के बारे में भी जानकारी ली. जानकारी लेने के बाद क्वार्टर को 20 अप्रैल तक पूरा करने का निर्देश दिया.
वहीं क्वार्टरों को सड़क से नीचा बना देख पानी निकास की समस्या के बारे में एनबीसीसी के प्रोजेक्ट मैनेजर एसएन दास से बातचीत भी किया. हालांकि जल निकासी की समस्या को लेकर कुलपति ने नाराजगी भी जतायी. वहीं कुलपति ने बॉयज व गर्ल्स हॉस्टल का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण में दोनो हॉस्टल में छात्र व छात्राओं के लिए बनाये गये खाने को भी कुलपति ने खुद देखा और रसोइया से भी बातचीत की.
साथ ही कुलपति ने महाविद्यालय के प्रक्षेत्र में लगाये गये अमरूद की सघन बागबानी व आम की बागबानी को देखा व जायजा लिया. साथ ही महाविद्यालयों के वैज्ञानिकों द्वारा की जा रही प्याज की खेती, प्याज की बीज उत्पादन, गुलाब के फूल के उत्पादन सहित अन्य अनुसंधान कार्य के अलावा औषधीय पौधों का भी जायजा लिया व संबंधित वैज्ञानिकों से बातचीत भी की. वहीं महाविद्यालय परिसर के खाली प्रक्षेत्र को हरा-भरा रखने की बात कुलपति ने प्राचार्य डॉ. पंचम कुमार सिंह को कहा. महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की उपस्थिति पंजी को भी कुलपति ने देखा.
उपस्थिति पंजी में विद्यार्थियों की मात्र 50 प्रतिशत उपस्थिति देख नाराजगी जाहिर की और छात्र-छात्राओं की उपस्थिति बढ़ाने को भी कहा. वहीं कुलपति ने पत्रकारों को बताया कि बीएयू के अन्य कॉलेजों से ज्यादा सुसज्जित नालंदा उद्यान महाविद्यालय नूरसराय हे.
केवीके हरनौत में लगे मौसम की जानकारी देने वाली वेदर स्टेशन में तकनीकी खराबी के कारण बंद पड़ा हे. बंद के कारण किसानों को मौसम की जानकारी नहीं मिल रही है. जल्द ही नालंदा में ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन लगाने की प्रक्रिया हो रही है. वहीं कुलपति ने डायरेक्टर रिसर्च को नालंदा से संबंधित वेदर ब्रॉडकास्टिंग का कॉपी उद्यान महाविद्यालय और केवीके हरनौत में भेजने की बात कही. उद्यान महाविद्यालय में भी कम्युनिटी रेडियो स्टेशन की सुविधा हो इसके लिए संबंधित विभाग से प्रयासरत रहेंगे.
इस मौके पर प्राचार्य डॉ. पंचम कुमार सिंह, डॉ. विनोद कुमार, डॉ. वीर बहादुर सिंह, डॉ. शशिबाला, डॉ. दिव्या तिवारी, डॉ. सरदार सुनील सिंह, आशीष रंजन, डॉ. एन.के. सिंह, संजीव कुमार, डॉ. महेंद्र पाल, मनीष कुमार, ईं. महेंद्र शर्मा, सतीश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement