लेप्रोसी केस डिडेक्शन कंपेन अभियान 28 मार्च से
Advertisement
ट्रेंड डॉक्टर करेंगे लेप्रोसी रोगियों का बेहतर इलाज
लेप्रोसी केस डिडेक्शन कंपेन अभियान 28 मार्च से बिहारशरीफ : लेप्रोसी बीमारी से बचाव एवं रोकथाम के लिए जिले के डॉक्टरों को ट्रेंड किया जा रहा है. मंगलवार से आइएमए हॉल में डॉक्टरों की चार दिवसीय ट्रेनिंग शुरू हो गयी. जिले को लेप्रोसीमुक्त बनाने के लिए लेप्रोसी केस डिडेक्शन कंपेन अिभयान 28 मार्च से चलेगा. […]
बिहारशरीफ : लेप्रोसी बीमारी से बचाव एवं रोकथाम के लिए जिले के डॉक्टरों को ट्रेंड किया जा रहा है. मंगलवार से आइएमए हॉल में डॉक्टरों की चार दिवसीय ट्रेनिंग शुरू हो गयी. जिले को लेप्रोसीमुक्त बनाने के लिए लेप्रोसी केस डिडेक्शन कंपेन अिभयान 28 मार्च से चलेगा. जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डाॅ रवींद्र कुमार ने बताया कि कुष्ठ के संदिग्ध मरीजों की चिकित्सीय जांच लक्षण मिलने के बाद करें. जांच में बीमारी पुष्टि होने पर संबंधित मरीजों का तुरंत इलाज सुनिश्चित करें. इसके लिए चिह्नित मरीजों को एमकेटी की दवा उपलब्ध करायें. पीवी मरीजों को छह माह तक एवं एमबी के मरीजों को एक साल तक दवा खिलायें. कुष्ठ पूरी तरह से साध्य रोग है.
समय पर इलाज कराने से यह बीमारी पूरी तरह से ठीक हो जाती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement