हिलसा (नालंदा) : ग्रामीण क्षेत्र की छिपी प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य से बुधवार को दीरीपर गांव में जागेश्वरी देवी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में दीरीपर, बहौदी बिगहा, भवानी बिगहा, फुल्लीपर, सावपुरा, कुशहापर, मकरौता, बेंरीगंज, अगारपर समेत दर्जनों गांवों से जुड़े सैकड़ों बच्चों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया. जिन्हें मानव समाज सेवा सभा एवं गुटखा छोड़ों आंदोलन से जुड़े दर्जनों समाज सेवियों ने संबोधित किया.
जागेश्वरी देवी की चतुर्थ पुण्य तिथि के अवसर पर आयोजित इस शैक्षणिक अभिभावक का विधिवत शुरुआत उनके तैलीय चित्र पर माल्यार्पण करते हुए वयोवृद्ध शिक्षा विद कौशल किशोर प्रसाद सिंह ने किया. इस मौके पर उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि प्रतियोगिता के माध्यम से शिक्षा का स्तर ऊंचा उढता है तथा बच्चों में पढ़ाई के प्रति गहरी रुचि पैदा होती है.
ग्रामीण परिवेश में शिक्षा का अलख जगाने में जागेश्वरी देवी द्वारा किये गये प्रयासों को आगे बढ़ाने का संकल्प लोगों ने लिया. प्रतियोगिता में सफल आने वाले प्रतिभागी डॉली कुमारी, अंशु कुमारी, इंद्रजीत कुमार, गुनगुन कुमारी, सरिता कुमारी, अनुज रविदास, रजनीश सूर्यमणी को प्रशस्तिपत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया.