एक भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवक की मौत हो गयी.यह हादसा बाइक व बस की सीधी टक्कर के उपरांत घटा.टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखचे उड़ गये.
बाइक पर सवार दोनों युवकों का शव घटनास्थल से करीब बीस गज की दूरी पर जा कर गिरा. घटना चंडी थाना क्षेत्र के चिरैया पुल के पास शनिवार की देर संध्या घटी.घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची चंडी थाना पुलिस ने सड़क पर खून से लथपथ दोनों युवकों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भरती कराया,
जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.घटना के संबंध में बताया जाता है कि नवादा जिले के गोला रोड निवासी रंजीत प्रसाद के 25 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार व केदार प्रसाद के पुत्र राजकिशोर प्रसाद अपनी बाइक से पटना से नवादा अपने घर लौट रहे थे.बाइक ज्योंही उक्त स्थान पर पहुंची कि विपरीत दिशा से आ रही यात्रियों से भरी एक बस से बाइक की जोरदार ठोकर हो गयी.हादसे के दौरान हुई भयावह आवाज के बाद आसपास के लोग कुछ देर के लिए किसी अनहोनी की घटना को भांप कर इधर-उधर भागने लगे.वस्तुस्थिति के स्पष्ट होने के बाद लोगों द्वारा घटना की सूचना चंडी थाना पुलिस को दी गयी.मौके पर पहुंचे चंडी थानाध्यक्ष धमेंद्र कुमार द्वारा तत्काल दोनों घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भरती कराया गया,
जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया गया.युवकों के जेब से मिले कुछ कागजात के आधार पर पुलिस द्वारा दोनों की पहचान की गयी.पुलिस द्वारा घटना की पूरी सूचना मृतकों के अभिभावकों को दूरभाष के माध्यम से दी गयी.