Advertisement
जिले में लगेंगे 2.57 लाख फलदार पौधे
गया व वैशाली जिले से मंगाये जायेंगे अमरूद के पौधे बरसात का मौसम पौधे लगाने का सबसे अच्छा मौसम माना जाता है. इस मौसम में लगाये गये पौधों को सिंचाई करने की जरूरत नहीं पड़ती है तथा पौधे जल्दी उगते हैं. इस बात को ध्यान में रख कर जिला उद्यान विभाग इस मौसम में 2.57 […]
गया व वैशाली जिले से मंगाये जायेंगे अमरूद के पौधे
बरसात का मौसम पौधे लगाने का सबसे अच्छा मौसम माना जाता है. इस मौसम में लगाये गये पौधों को सिंचाई करने की जरूरत नहीं पड़ती है तथा पौधे जल्दी उगते हैं. इस बात को ध्यान में रख कर जिला उद्यान विभाग इस मौसम में 2.57 लाख फलदार पौधे लगायेगा. ये पौधे किसानों को अनुदानित दर पर उपलब्ध कराये जायेंगे.
बिहारशरीफ : यदि आम किसान हैं और फलदार पौधे लगाने को इच्छुक हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है. उद्यान विभाग की चालू बरसात के मौसम में 2.57 लाख फलदार पौधे लगाने की योजना है. इसके तहत आम,अमरुद, केला व पपीता के पौधे किसानों को अनुदान पर दिये जायेंगे. फलदार पौधे लगाने के इच्छुक किसानों की न्यूनतम आठ कट्ठा व अधिकतम 80 कट्ठा (एक हेक्टेयर)जमीन का होना जरूरी है.
दूसरे जिले से आयेंगे अमरुद व केला के पौधे
अमरुद के पौधे दूसरे जिलों से मंगाये जायेंगे. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गया व वैशाली से ये पौधे मंगाये जायेंगे. इसके लिए इन जिलों के उद्यान पदाधिकारी से बात की जा चुकी है. केला के पौधे उपलब्ध कराने के लिए मुख्यालय स्तर पर एजेंसी की नियुक्ति की गयी है.
14 हजार आम के पौधे लगेंगे
इस बरसात के मौसम में जिला उद्यान विभाग 14 हजार आम के पौधे,11 हजार से अधिक अमरुद के पौधे, 77 हजार पपीता व 1.54 लाख केला के पौधे लगाने की योजना पर काम कर रहा है. इसके लिए इस्लामपुर के प्रॉजनी बाग में पौधे तैयार किये जा रहे हैं. आम व पपीता के पौधे इसी प्रॉजनी बाग में तैयार किये जा रहे हैं.चालू बरसात के मौसम में उद्यान विभाग द्वारा जिले में 2.57 लाख फलदार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है.
इसके तहत किसानों को अनुदानित दर पर आम, अमरुद, पपीता व केला के पौधे उपलब्ध कराये जायेंगे. आठ कट्ठा से लेकर 80 कट्ठा जमीन वाले किसान इसके लिए आवेदन दे सकते हैं. आम व पपीता के पौधे इस्लामपुर में प्रॉजनी बाग में तैयार किये जा रहे हैं. जबकि अमरुद के पौधे गया व वैशाली से मंगाये जायेंगे. केला के पौधे एजेंसी द्वारा उपलब्ध कराये जायेंगे.
संजय कुमार,सहायक निदेशक उद्यान नालंदा
किसान कहां करें आवेदन:
फलदार पौधे लगाने के इच्छुक किसान अपना आवेदन उद्यान विभाग द्वारा नियुक्त कृषि समन्वयकों को दे सकते हैं. इस आवेदन में जमीन का रकवा व पौधे के किस्म का उल्लेख करना जरूरी है. कृषि समन्वयकों द्वारा इन आवेदनोंे का सत्यापन कर जिला उद्यान विभाग को भेजा जायेगा.
पौधों का अलग-अलग रेट
उद्यान विभाग द्वारा किसानों को दिये जाने वाले पौधों के लिए अलग-अलग रेट निर्धारित है. आम,अमरुद ,केला , पपीता का रेट व अनुदान की राशि अलग-अलग तय की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement