20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जीविका के ट्रेनर के लिए रोल मॉडल बनीं नालंदा की बेटियां

स्वावलंबी बनने का गुर सीखने कई राज्यों से पहुंच रहीं महिलाएं यूपी के 12 जिलों में नालंदा की बेटियां वहां दे रहीं ट्रेनिंग बिहारशरीफ (नालंदा) : प्राचीन काल से ही नालंदा ज्ञान बांटता रहा है. अब यहां की बेटियां जीविका में सफल होने का ज्ञान कई राज्यों की महिलाओं के बीच बांट रही है. यही […]

स्वावलंबी बनने का गुर सीखने कई राज्यों से पहुंच रहीं महिलाएं
यूपी के 12 जिलों में नालंदा की बेटियां वहां दे रहीं ट्रेनिंग
बिहारशरीफ (नालंदा) : प्राचीन काल से ही नालंदा ज्ञान बांटता रहा है. अब यहां की बेटियां जीविका में सफल होने का ज्ञान कई राज्यों की महिलाओं के बीच बांट रही है. यही कारण है कि पूरे देश में आज नालंदा की बेटियां जीविका के ट्रेनर के रूप में रोल मॉडल बन चुकी हैं.
भले ही देश के कई राज्यों में आजीविका का नाम अलग-अलग रहा हो, लेकिन इन संगठनों के बखूबी संचालन की राह नालंदा की बेटियां ही दिखा रही है. देश के कई राज्यों से यहां की बेटियों को अपने यहां की महिलाओं को ट्रेनिंग देने के लिए मिल रहे आमंत्रण इस बात की ताकीद कर रहे हैं.
खुशी की बात यह है कि यूपी में जीविका संगठन के तर्ज पर चल रहे ‘प्रेरणा’ से जुड़ी महिलाओं को नालंदा की बेटियां ही रॉल मॉडल बन वहां उनलोगों को स्वावलंबी बनने का गुर सीखा रही हैं. महिला सशक्तीकरण की इस क्रांति के झंडे को बखूबी थामे नालंदा की बेटियां कुमारी सुंजन, माला, रूबी, गिरिजा देवी, शशि कला पटेल जैसी कई और बेटियों पर जिलावासियों सहित पूरे सूबे को गर्व है.
कुछ कर गुजरने की तमन्ना और अपने जैसे औरों महिलाओं को स्वावलंबी बनने की प्रेरणा दे रहीं नालंदा की इन बेटियों के प्रति सरकार थोड़ा भी ध्यान दे, तो निश्चय ही यहां की बेटियां जिले का नाम विश्व के पटल पर ला सकने में कामयाब हो सकती है.
यूपी से प्रशिक्षण लेने नालंदा पहुंची महिलाएं : बिहार में जीविका लेकिन यूपी में प्रेरणा नाम से चल रहे संगठन से जुड़ी 38 महिलाएं संगठन के बेहतर संचालन का गुर सीखने नालंदा की धरती राजगीर पहुंची है.
सभी महिलाओं के दिलों में स्वावलंबी बनने के लिए कुछ कर गुजरने की तमन्ना है. सभी चाहती हैं कि वह घर की दहलीज लांघ वह गृहस्थी की गाड़ी खींचने में अपने पति का साथ दें और यही चाहत इन प्रशिक्षु महिलाओं को यहां खींच लायी है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel