हालत नाजुक,अस्पताल में भरती
बिहारशरीफ : आर्थिक तंगी से परेशान एक दंपती ने जहर खा लिया. पति-पत्नी को चिंताजनक हालत में सदर अस्पताल में भरती कराया गया है.दंपती नगर थाना क्षेत्र के अंबेर मुहल्ले के रहने वाले हैं. बताया जाता है कि गुरुवार की दोपहर मुहल्ला निवासी संजय कुमार व इनकी पत्नी सरिता देवी ने एक साथ जहर खा लिया.
सदर अस्पताल में इलाज के लिए भरती संजय ने बताया कि वह पूर्व में एक गाड़ी चलाया करता था. वहां के एक वरीय अधिकारी ने उसे उस कार्य से निकाल दिया.तब से वह आर्थिक तंगी से जूझ रहा था. कार्य से निकाले जाने से संबंधित जानकारी उसके द्वारा वरीय अधिकारियों को भी दी गयी,लेकिन इसका कोई परिणाम सामने नहीं आया.इसी बात से उब कर उसके द्वारा ऐसा कदम उठाया गया है.