11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में 71 जांच घरों को किया गया अवैध घोषित

जिला स्वास्थ्य विभाग ने की सूची जारी, पीएचसी स्तर पर करायी गयी थी जांच अवैध व वैध जांच घरों की सूची सरकार को भेजी गयी है विभाग के नियमानुसार की जायेगी कार्रवाई बिहारशरीफ : अवैध रूप से संचालित जांच पैथोलॉजी सेंटरों की पहचान कर जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से इसकी सूची जारी की गयी […]

  • जिला स्वास्थ्य विभाग ने की सूची जारी, पीएचसी स्तर पर करायी गयी थी जांच
  • अवैध व वैध जांच घरों की सूची सरकार को भेजी गयी है
  • विभाग के नियमानुसार की जायेगी कार्रवाई
बिहारशरीफ : अवैध रूप से संचालित जांच पैथोलॉजी सेंटरों की पहचान कर जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से इसकी सूची जारी की गयी है. जिले में कुल 71 जांच घरों की पहचान करने का काम जिला स्वास्थ्य विभाग ने किया है. अवैध रूप से संचालित जांच घर/डायग्नोस्टिक सेंटर एवं पैथो लैबोरेट्री में 14 जिला मुख्यालय बिहारशरीफ के भी शामिल हैं.
सिविल सर्जन डॉ राम सिंह ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार इन सबों की जांच की गयी. जिले के पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों से करायी गयी जांच में उक्त जांच घर/डायग्नोस्टिक सेंटर एवं पैथो लैबोरेट्री को सरकारी मापदंड के अनुसार संचालित नहीं पायी गयी. लिहाजा इन सबों को अवैध घोषित किया गया है. जिसकी सूची स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी की गयी है. साथ ही वैध रूप संचालित 15 जांच घरों की भी सूची जारी की गयी है.
सिविल सर्जन डॉ राम सिंह ने बताया कि अवैध व वैध जांच घरों की सूची जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के वरीय अधिकारी तथा सरकार को भेजी गयी है. उन्होंने बताया कि अवैध रूप से संचालित जांच घर/डायग्नोस्टिक सेंटर/पैथोलॉजी लेबोरेट्री के खिलाफ सरकार व विभाग के नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी.
वैद्य संचालित जांच घर/डायग्नोस्टिक सेंटर/ पैथोलाजी लैबोरेट्री की सूची
प्रसाद पैथो सेंटर, खंदकपर, बिहारशरीफ
शिवम पैथो सेंटर, कागजी महल्ला, बिहारशरीफ
सन्नु लैब एतवारी बाजार, बिहारशरीफ
पैथो हाउस, देवी स्थान, बिहारशरीफ
एक्युरेट पैथो लैब, रांची रोड, बिहारशरीफ
मगध जांच घर, कागजी महल्ला, बिहारशरीफ
एशिया पैथो सेंटर, कागजी महल्ला, बिहारशरीफ
सन्नी पैथोलॉजिकल लैब, कागजी महल्ला, बिहारशरीफ
पल्स पैथो सेंटर, कागजी महल्ला, बिहारशरीफ
नालंदा पैथो सेंटर, काली स्थान भैंसासुर, बिहारशरीफ
परफेक्ट डायग्नोस्टिक सेंटर, कागजी महल्ला, बिहारशरीफ
मणि जांच घर, रामचंद्रपुर, बिहारशरीफ
एडवांस जांच घर, भैंसासुर, बिहारशरीफ
पाटलिपुत्र जांच घर, गढ़पर, बिहारशरीफ
मोना जांच घर, सिलाव
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी की गयी अवैध जांच घरों की सूची
आलोक पैथोलाजिकल लेबोरेट्री, नईसराय, बिहारशरीफ
रंजन पैथोलाजिकल लेबोरेट्री, नईसराय बिहारशरीफ
लाइफ केयर जांच घर, डॉक्टर काॅलोनी बिहारशरीफ
एडभांस डायग्नोस्टिक सेंटर, खंदकपर, बिहारशरीफ
जीवनदीप पैथोलाजिकल लेबोरेट्री,डॉक्टर काॅलोनी, बिहारशरीफ
अनिल जांच घर, डॉक्टर कालोनी, बिहारशरीफ
शिव शक्ति जांच घर,डॉक्टर काॅलोनी, बिहारशरीफ
आस्था पैथो सेंटर, कालीस्थान, बिहारशरीफ
नोवेटेक जांच घर, मंगलास्थान, बिहारशरीफ
सहयोग डायग्नोस्टिक सेंटर, डॉक्टर काॅलोनी, बिहारशरीफ
रिसर्च डायग्नोस्टिक सेंटर, मंगला स्थान, बिहारशरीफ
न्यू मेडिकेयर जांच घर, मंगला स्थान, बिहारशरीफ
मानव जांच घर, मंगला स्थान, बिहारशरीफ
जय माता दी जांच घर, पैला पोखर, बिहारशरीफ
एडभांस पैथोलाजी, रांची रोड, हरनौत
शिवम पैथोलाजी (S.S.Poly Clinic) पटेल नगर, हरनौत
जाहन्ची जांच घर, रांची रोड, हरनौत
नालंदा पैथोलैब, गोनावां रोड, हरनौत
पायल पैथोलैब, गोनावो रोड, हरनौत
बांबे जांच घर, हिलसा
पाटलीपुत्र जांच घर, हिलसा
मैक्स डायग्नोस्टिक सेंटर, योगीपुर रोड हिलसा
श्री राम जांच घर, मेन रोड, हिलसा
सिन्हा जांच घर, स्टेशन रोड, हिलसा
केयर जांच घर, चिकसौरा रोड़, हिलसा
बांबे जांच घर, कालीस्थान, हिलसा
राजेश जांच घर (डॉ रामवृक्ष प्रसाद के बगल में) चंडी
नालंदा जांच घर, पुलपर, चंडी
कुमार जांच घर, पुलपर, चंडी
श्री राम लैब एवं डिजिटल एक्स-रे, चंडी बस स्टैंड
पावापुरी जांच घर, पावापुरी, गिरियक
जनता जांच घर, पावापुरी, गिरियक
रोग निदान जांच घर, पावापुरी, गिरियक
नालंदा एक्स-रे, डायग्नोस्टिक, पावापुरी, गिरियक
मौना जांच घर, राजगीर
राजगीर जांच घर, राजगीर
हाइटेक पैथोलैब, राजगीर
मगध जांच घर, राजगीर
सोनाली जांच घर, सिलाव
प्रिया डायग्नोस्टिक सेंटर, सिलाव
एसके लैब, एकंगरसराय
बिहार जांच घर, एकंगरसराय
नारायण जांच घर, एकंगरसराय
मां वैष्णो जांच घर, एकंगरसराय
नालंदा जांच घर, एकंगरसराय
वैष्णवी जांच घर, एकंगरसराय
कुमार जांच घर, एकंगरसराय
कुमार जांच घर, एकंगरसराय
पोपुलर जांच घर, टाड़पर, तेल्हाड़ा, एकंगरसराय
प्रकाश जांच घर, तेल्हाड़ा, एकंगरसराय
प्रभात जांच घर, तेल्हाड़ा, एकंगरसराय
नालंदा जांच घर, इस्लामपुर
पाटलीपुत्र जांच घर, गया रोड, इस्लामपुर
अपोलो एक्स-रे, गया रोड, इस्लामपुर
इस्लामपुर एक्स-रे गया रोड, इस्लामपुर
लाइफ लाइन जांच घर, इस्लामपुर
पटना जांच घर, इसलामपुर
नालंदा जांच घर, जैतीपुर, इस्लामपुर
मनीष जांच घर, इस्लामपुर
अपोलो जांच घर, इस्लामपुर
नालंदा जांच घर एवं डिजीटल एक्स-रे, इस्लामपुर
मगध जांच घर, जाको नार्केट, इस्लामपुर
शिव अल्ट्रासाउण्ड एवं जांच घर, इस्लामपुर
नेशनल जांच घर, सब्जी मंडी, इस्लामपुर
पाटलीपुत्र अल्ट्रासाउण्ड एवं जांच घर, जाको मार्केट, इस्लामपुर
नालंदा जांच घर, खोदागंज, इस्लामपुर
नालंदा जांच घर, बडीहा रोड, नगरनौसा
सरनम डॉयग्नोरिटिक सेंटर, खुशरुपुर रोड, नगरनौसा
कुमार एक्स-रे, मेनरोड, नगरनौसा
आदर्श जांच घर, परवलपुर
नालंदा जांच घर, परवलपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें