11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल्द बनेगी किसान पाठशाला

* यमुनापुर गांव में प्याज की खेती का जायजा लेने पहुंचे मुख्य सचेतकनूरसराय (नालंदा) : प्रखंड की डोईया पंचायत के यमुनापुर गांव के किसान बृजनंदन प्रसाद के प्याज के खेत में मंगलवार की संध्या स्थानीय विधायक व सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक श्रवण कुमार जायजा लेने पहुंचे. खेत देख कर उन्होंने कहा कि हमें समाचार […]

* यमुनापुर गांव में प्याज की खेती का जायजा लेने पहुंचे मुख्य सचेतक
नूरसराय (नालंदा) : प्रखंड की डोईया पंचायत के यमुनापुर गांव के किसान बृजनंदन प्रसाद के प्याज के खेत में मंगलवार की संध्या स्थानीय विधायक व सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक श्रवण कुमार जायजा लेने पहुंचे. खेत देख कर उन्होंने कहा कि हमें समाचार पत्रों के माध्यम से यहां की खेती के बारे में जानकारी मिली. इस कारण किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए हम आये हैं.

किसान व प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजेश कुमार रंजन ने मुख्य सचेतक श्री कुमार को प्याज के अधिक उत्पादन के बारे में बताया. खासकर ट्रिप सिंचाई पद्धति व जैविक खेती के बारे में जानकारी दी. साथ ही बीएओ ने मुख्य सचेतक को बताया कि किसान बृजनंदन प्रसाद ने सिंचाई की ट्रिप पद्धति व जैविक विधि से खेती करने से 506 क्विंटल प्रति हेक्टेयर प्याज का उत्पादन हुआ है, जो राष्ट्रीय औसत के उत्पादन से 156 क्विंटल अधिक है.

उन्होंने बताया कि यमुनापुर गांव में 10 एकड़ जैविक प्याज की खेती व 30 से 35 एकड़ में सामान्य विधि से प्याज की खेती की जा रही है. किसान बृजनंदन प्रसाद ने यह भी बताया कि ट्रिप पद्धति से सिंचाई करने पर पानी की बरबादी कम होती है. मजदूरी की लागत में भी कमी आती है.

यमुनापुर के किसानों ने प्याज रखने के लिए गोदाम व किसान पाठशाला भवन बनवाने की मांग मुख्य सचेतक श्री कुमार से की. वहीं, मुख्य सचेतक श्री कुमार ने गोदाम किसान पाठशाला बनवाने का आश्वासन भी दिया. वहीं, इस मौके पर पत्रकारों से रू-ब-रू होते हुए मुख्य सचेतक श्री कुमार ने कहा कि सरकार ने किसानों के हित में कई महत्वपूर्ण लाभकारी योजनाओं का सृजन किया है, जिसका फायदा किसानों को मिल रहा है.

जैविक कृषि मानव स्वास्थ्य और समृद्धि के लिए आवश्यक है. यहां के किसान संसाधनों का वैज्ञानिक तरीके से प्रबंधन कर राज्य के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं. इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी तरुण कुमार, अंचलाधिकारी डॉ रणधीर लाल, जिप विजय विश्वकर्मा, सुजीत कुमार सुमन, सुनील दत्त, मुखिया अरविंद यादव, मुन्ना प्रसाद, राकेश कुमार, वासुदेव पासवान सहित अन्य लोग मौजूद थे.

* जैविक खेती समृद्धि व स्वास्थ्य के लिए लाभदायक
* 506 क्विंटल प्रति हेक्टेयर हुआ प्याज का उत्पादन
* राष्ट्रीय औसत से 156 क्विंटल अधिक है उत्पादन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें