21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

40 महिलाओं-पुरुषों की हुईं जांच

हिलसा (नालंदा) : बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति पटना द्वारा मंगलवार को रेलवे स्टेशन के समीप नि:शुल्क एचआइवी टेस्ट एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया. इसमें सैकड़ों महिला-पुरुष ने हिस्सा लिया. इस शिविर के दौरान लैब टेक्निशियन एफ आलम ने 40 महिला-पुरुष को कीट के माध्यम से एचआइवी की जांच की तथा दयाशंकर प्रसाद […]

हिलसा (नालंदा) : बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति पटना द्वारा मंगलवार को रेलवे स्टेशन के समीप नि:शुल्क एचआइवी टेस्ट एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया. इसमें सैकड़ों महिला-पुरुष ने हिस्सा लिया. इस शिविर के दौरान लैब टेक्निशियन एफ आलम ने 40 महिला-पुरुष को कीट के माध्यम से एचआइवी की जांच की तथा दयाशंकर प्रसाद ने सैकड़ों लोगों को एचआइवी के बारे में विस्तृत जानकारी दी. इस दौरान अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक रवींद्र प्रसाद अपने कर्मियों के साथ उपस्थित थे.

* एचआइवी टेस्ट चलंत वाहन जजर्र
विदित हो कि एचआइवी टेस्ट कीट को एक से 30 तक तापमान में रखना है, लेकिन जिस चलंत वाहन में जांच कीट रखी थी, उसकी स्थिति जर्जर बनी थी. वाहन का अगला सीसा तो पूर्णत: टूटा था, लेकिन अगल-बगल के भी कई खिड़की में शीशे नहीं थे. वाहन पर चढ़ने पर काफी गरमी महसूस की जा रही थी, जिसका तापमान लगभग 50 डिग्री सेल्सियस अनुमान लगाया जा रहा था.

इस संबंध में चलंत टेस्ट कर्मी ने बताया कि वाहन का शीशा लगभग एक सप्ताह से टूटी है, जिसकी सूचना विभाग को दी गई है, लेकिन ठीक नहीं किया जा सका है. कर्मियों ने यह भी बताया कि वाहन की स्थिति इतनी जर्जर है कि इस वाहन पर 50 किमी लगातार सफर करना मुश्किल हो रहा है, लेकिन इस वाहन से मजबूरन 300-400 किमी सफर कर सरकार की योजना को सफल बनाया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें