9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवधा के पास फेंके मिले एटीएम के कुछ पार्ट्स

पावापुरी के रास्ते नवादा की ओर भागे थे एटीएम चोर दो दिनों में साफ नहीं हुआ एटीएम में कितने थे रुपये बिहारशरीफ : लहेरी, बिहार एवं दीपनगर थाना क्षेत्रों की सीमा पर पहड़पुरा स्थित कारगिल बस स्टैंड के पास बैंक ऑफ इंडिया की एटीएम की चोरी के बाद नालंदा पुलिस को कुछ सुराग मिले हैं. […]

पावापुरी के रास्ते नवादा की ओर भागे थे एटीएम चोर

दो दिनों में साफ नहीं हुआ एटीएम में कितने थे रुपये
बिहारशरीफ : लहेरी, बिहार एवं दीपनगर थाना क्षेत्रों की सीमा पर पहड़पुरा स्थित कारगिल बस स्टैंड के पास बैंक ऑफ इंडिया की एटीएम की चोरी के बाद नालंदा पुलिस को कुछ सुराग मिले हैं. सोमवार की देर शाम दीपनगर थाना क्षेत्र के देवधा गांव के पास स्थित एक लाइन होटल के पास गड्ढे से चोरी गयी एटीएम के कई पार्ट्स मिले हैं.
दीपनगर थाना पुलिस ने बरामद पार्ट्स को थाने में लाकर रखा है. इधर, देवधा के पास पार्ट्स मिलने से यह संकेत मिला है कि एटीएम की चोरी करने के बाद बदमाश पावापुरी के रास्ते नवादा की ओर भागे थे. संदिग्धों की गिरफ्तारी में हाथ पैर मार रही नालंदा पुलिस का दावा है कि जल्द ही सभी एटीएम चोर पुलिस के शिकंजे में होंगे. बहरहाल, पहड़पुरा से एटीएम की चोरी के बाद मिले पार्ट्स से पुलिस को कुछ उम्मीद जगी है. एक्सपर्ट एवं स्वान दस्ता की टीम की भी मदद ली जायेगी़ चोरी में शामिल लोकल लाइनर की तलाश चल रही है़ शहर में सात से 12 अगस्त के बीच तीन एटीएमों को निशाना बनाया गया़
गठित की गयी है एसआईटी की टीम
एटीएम की चोरी मामले के अनुसंधान के लिए मुख्यालय डीएसपी इमरान परवेज की अध्यक्षता में एसआईटी की टीम गठित की गयी है. पहड़पुरा स्थित बैंक ऑफ इंडिया की एटीएम चोरी होने के बाद इसकी देखरेख में लगी इतासी कंपनी के पदाधिकारी ने चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. एटीएम में लोड रुपये की जानकारी फिलहाल बैंक के पदाधिकारियों से नहीं मिली है. चोरी गयी एटीएम का कुछ उपरी हिस्सा देवधा रेलवे क्रॉसिंग के पास से बरामद किया गया है.
सत्य प्रकाश मिश्रा, एएसपी, नालंदा
दो दिनों में पता चलेगा कितनी थी रकम
एटीएम में कितने रुपये थे़ इसके क्लियर होने में अभी एक दो दिन का समय लग सकता है. एटीएम में कैश डालने की प्रक्रिया निरंतर चलती रहती है. कितना पैसा डाला गया, कितना पैसा ग्राहकों ने निकाले और कितना पैसा एटीएम में बचा था. इसके लिए री काउंसिलेशन करना पड़ता है. ब्रांच में कितना पैसा है, यह पता लगाना आसान है. एटीएम में कितना पैसा है़ इसको पता लगाने में काफी समय लगता है. अभी एटीएम चोरी होने की प्राथमिकी हुई है. मगर बाद में इसमें कितना पैसा था, यह जोड़ा जायेगा.
रविकांत कुमार, प्रबंधक, लीड बैंक
अंधाधुंध फायरिंग से दहला डुमरावां गांव
घटनास्थल पर कैंप कर रही पुलिस
गोलीबारी, पथराव व रोड़ेबाजी की सूचना के बाद पूरे गांव में जगह-जगह पुलिस के जवानों की तैनाती कर दी गयी है. स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में हैं. पांच से छह उपद्रवियों को हिरासत में लिया गया है़
सत्य प्रकाश मिश्रा, एएसपी, नालंदा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें