छह तक 47.94 एमएम बारिश
Advertisement
1.28 लाख लक्ष्य, 52 हजार हेक्टेयर में हुई धान की रोपनी
छह तक 47.94 एमएम बारिश 82 लाख की लागत से बनेगा जिला पर्षद का आईटी भवन आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा आईटी भवन बिहारशरीफ : जिला पर्षद कार्यालय का नया भवन बनेगा, जिसका नाम आईटी सेंटर होगा. इसकी पहल शुरू कर दी गयी है. विभागीय आदेश के बाद कार्यालय भवन के लिए डीपीआर तैयार करायी […]
82 लाख की लागत से बनेगा जिला पर्षद का आईटी भवन
आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा आईटी भवन
बिहारशरीफ : जिला पर्षद कार्यालय का नया भवन बनेगा, जिसका नाम आईटी सेंटर होगा. इसकी पहल शुरू कर दी गयी है. विभागीय आदेश के बाद कार्यालय भवन के लिए डीपीआर तैयार करायी गयी है. नये आईटी भवन बनाये जाने पर 82 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे. जिला पर्षद में वर्तमान में जारी उथल-पुथल का दौर समाप्त होने के बाद विकास कार्यों पर ध्यान दिया जायेगा. जिला पर्षद कार्यालय का नया भवन एकदम से चकाचक व हाईटेक होगा. इसके लिए विभागीय आदेश आया हुआ है. नया भवन बनने से कार्यालय एकदम से चकाचक हो जायेगा.
400 सीटों का होगा मीटिंग हॉल : जिला पर्षद कार्यालय के नये भवन में कार्यालय से लेकर 400 लोगों के बैठने की क्षमता वाला मीटिंग हॉल बनाने का प्रस्ताव है. इस भवन में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष का नया चैंबर भी बनना हैं. कार्यालय कक्ष आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा. कंप्यूटर से लेकर इंटरनेट सुविधा भी होगी. नये भवन बनने से जिला पर्षद कार्यालय के दिन फिर जायेंगे. वैसे भी पुराना भवन मरम्मत की बाट जो रहा था. नालंदा के जिला बनने के समय जिला पर्षद भवन से प्रशासनिक कार्य होता था. डीएम भी वहीं बैठते थे. बाद में समाहरणालय बनने के बाद कार्यालय वहां शिफ्ट हो गया.
22.50 लाख से कराया जा रहा है विकास कार्य : क्षेत्र विकास के तहत जिला पर्षद क्षेत्र में विकास कार्यों को धरातल पर उतारा जा रहा है. हर क्षेत्र में 22.50 लाख की योजना ली गयी है. उक्त राशि से पीसीसी, नाली-गली, ईंट सोलिंग के कार्य कराये जा रहे हैं. इस योजना के फाइनल होने के बाद उतनी ही राशि से दूसरी योजनाओं को लिया जाना है. इस राशि से भी उसी तरह की योजना ली जायेगी. जिला पर्षद का आईटी भवन के निर्माण पर 82 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे. इसका प्राक्कलन तैयार कराया जा रहा है. आईटी भवन आधुनिक सुविधाओं से लैस रहेगा. कंप्यूटर से लेकर आदि तकनीकी सुविधाएं मौजूद होंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement