एकंगरसराय थाना क्षेत्र के पसंगी गांव में हुई घटना
Advertisement
बंटवारे के विवाद में भाई की हत्या
एकंगरसराय थाना क्षेत्र के पसंगी गांव में हुई घटना ग्रामीणों ने जाम की सड़क, दो गिरफ्तार बिहारशरीफ / एकंगरसराय : चौकीदार भाई ने भाई को खाने में सल्फास की गोली देकर उसकी जान ले ली. यह घटना एकंगरसराय थाना क्षेत्र के पसंगी गांव में गुरुवार की दोपहर घटी. मृत व्यक्ति की पहचान पसंगी गांव निवासी […]
ग्रामीणों ने जाम की सड़क, दो गिरफ्तार
बिहारशरीफ / एकंगरसराय : चौकीदार भाई ने भाई को खाने में सल्फास की गोली देकर उसकी जान ले ली. यह घटना एकंगरसराय थाना क्षेत्र के पसंगी गांव में गुरुवार की दोपहर घटी. मृत व्यक्ति की पहचान पसंगी गांव निवासी स्व मोहन प्रसाद के 45 वर्षीय पुत्र विनय प्रसाद के रूप में हुई है. इधर, घटना से आक्रोशित ग्रामीणों व परिजनों के साथ शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया. परिजनों ने बताया कि मृतक का भाई से संपत्ति बंटवारा को लेकर कई बार विवाद हुआ था. मृतक भाई ने खुद की हिस्से की संपत्ति देने के लिए अपने चौकीदार भाई से कई बार आरजू विनती की थी. बुधवार की संध्या इसी विवाद में बड़े भाई चंद्रिका यादव, उनके पुत्र संजीव कुमार एवं चंद्रिका की पत्नी अरमांता देवी ने मृतक को लाठी डंडे से मारपीट कर जख्मी कर दिया था.
परिजनों ने बताया कि जब मृतक शिकायत करने एकंगरसराय थाना पहुंचे तो वहां थानाध्यक्ष ने उन्हें समझा बुझाकर घर वापस भेज दिया. इसके बाद रात्रि एवं गुरुवार की सुबह मृतक के बड़े भाई ने अपने परिवार के साथ मिल कर छोटे भाई के दोबारा मारपीट की. परिजनों ने बताया कि भोजन में बड़े भाई ने धोखे से सल्फास की गोली मिलाकर उसकी हत्या कर दी. सड़क जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एकंगरसराय के थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने आक्रोशितों को समझा कर शांत कराया. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. उन्होंने बताया कि प्राथमिकी में बनाये गये तीन नामजद अभियुक्तों में से चंद्रिका प्रसाद एवं उनकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement