नगर आयुक्त को बनाया गया सीईओ
Advertisement
स्मार्ट सिटी कार्यालय के लिए 30 पद सृजित
नगर आयुक्त को बनाया गया सीईओ बिहारशरीफ : देश के शीर्ष शहरों में बिहारशरीफ को स्थापित कराना ही स्मार्ट सिटी का उद्देश्य है. स्मार्ट सिटी में भले ही बिहारशरीफ का चयन अंतिम राउंड में हुआ, लेकिन इसे देश के 99 अन्य स्मार्ट सिटी की बराबरी में लाना लक्ष्य है. इस उद्देश्य से तेजी से काम […]
बिहारशरीफ : देश के शीर्ष शहरों में बिहारशरीफ को स्थापित कराना ही स्मार्ट सिटी का उद्देश्य है. स्मार्ट सिटी में भले ही बिहारशरीफ का चयन अंतिम राउंड में हुआ, लेकिन इसे देश के 99 अन्य स्मार्ट सिटी की बराबरी में लाना लक्ष्य है. इस उद्देश्य से तेजी से काम किया जा रहा है. उक्त बातें प्रमंडलीय आयुक्त सह स्मार्ट सिटी लिमिटेड कंपनी के चेयरमैन आनंद किशोर ने कहीं. बुधवार को हरदेव भवन में बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की पहली बैठक हुई. इसमें कई एजेंडों पर मुहर लगा दी गयी. कार्यों को धरातल पर उतारने के लिए क्रमबद्ध किये जाने का निर्णय लिया गया. कंपनी एमडी के साथ के साथ वर्तमान में कार्यपालक पदाधिकारी यानी सीईओ नगर आयुक्त को बनाये जाने की सहमति दी गयी. कार्यालय को संचालित करने के लिये 30 पदों को सृजित किया गया.
इसमें कंपनी सचिव, चीफ मैनेजर, मैनेजर फाइनेंस, मैनेजर, ऑडिटर व सहायक कंप्यूटर ऑपरेटर आदि. नगर आयुक्त को अधिकार दिया गया कि कार्यालय संचालन के लिए जरूरी राशि खर्च कर सकते है. 20 लाख रुपये एक बार में खर्च करने का अधिकार दिया गया. इससे अधिक खर्च के लिए चेयरमैन की सहमति ले सकते हैं. चेयरमैन ने कहा कि शहर को विकास करने के लिए हर तरह के सार्थक प्रयास किये जायेंगे. स्मार्ट सिटी की योजना 1517 करोड़ रुपये में से विकास कार्य पर 1301 करोड़ व्यय किये जाने का प्रावधान है. इसमें से 45 करोड़ कंटेजेसी के रूप में खर्च करने का प्रावधान है. उक्त राशि से कार्यालय के जरूरी सामान खरीदने की मंजूरी दी गयी. कार्यों में सहयोग के लिये जिला प्रशासन के द्वारा एक अधिकारी दिये जायेंगे. इसके बाद नगर विकास विभाग से अधिकारी की तैनाती भी की जायेगी.
डीएम डॉ त्यागराजन एसएम, मेयर वीणा कुमारी, भारत सरकार के प्रतिनिधि अजीत कुमार, बिहार वित्त सेवा संयुक्त सचिव राजेश कुमार श्रीवास्तव, भरत झा, बुडको के निदेशक अमरेंद्र प्रसाद सिंह, उप सचिव सह नोडल पदाधिकारी नगर विकास विभाग देवेंद्र प्रोज्ज्वल ने भी स्मार्ट सिटी के लिए आवश्यक सुझाव दिये. मौके पर उपमेयर फूल कुमारी, आईटी मैनेजर आशीष कुमार, डीपीआरओ लालबाबू सिंह,वार्ड पार्षद प्रमोद कुमार, नारायण यादव,संजय यादव, रंजय कुमार वर्मा, पवन कुमार, सज्जन जी, सुशील कुमार मीठु,राजू, परमेश्वर महतो, कार्यपालक सहायक अमरेश कुमार, विकास आदि मौजूद थे.
28 मई को कंपनी का किया जायेगा चयन : सर्वे व टेंडर तैयार करने का कार्य एक जून से प्रारंभ हो जायेगा. स्मार्ट सिटी के कार्यों को संचालित करने के लिये बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स का गठन कर लिया गया है. 28 मई तक कंपनी को हायर कर लिया जायेगा.
सिटी लेवल एडवाइजरी का गठन : लोगों से सलाह लिये जान के लिये सिटी लेबल एडवाजरी का गठन किया जायेगा. इसमें एमपी, स्थानीय एमएलए चैबर्स ऑफ कॉमर्स,एनजीओ को रखे जाने की सहमति प्रदान की गयी.
बिहारशरीफ का होगा विकास : डीएम
डीएम डॉ त्यागराजन एसएम ने कहा कि अब शहर का तेजी से विकास होगा. स्मार्ट सिटी के कार्यों को तेजी से क्रियान्वयन किया जायेगा. जिला प्रशासन के द्वारा हरसंभव मदद व सहयोग किया जायेगा. कंपनी हायर करके के उससे काम लिया जाना है. इसके लिए ऑटिकिल ऑफ एसोसिएशन व मेमोरेंडम ऑफ एसोसिएशन तैयार किया गया है. इससे होगा यह कि कार्य सुचारु होगा.
सम्मानित किये गये अधिकारी व मेयर
स्मार्ट सिटी में बिहारशरीफ के चयन होने पर चेयरमैन आनंद किशोर ने मेयर वीणा कुमारी डीएम डॉ त्यागराजन एसएम, नगर आयुक्त सौरभ जोरवाल को सम्मानित किया गया. उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से स्मार्ट सिटी में शहर का चयन हो पाया है. इसी प्रकार नगर निगम के वार्ड पार्षदों ने प्रमंडलीय आयुक्त व डीएम को भी माला पहनाकर सम्मानित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement