14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

38 पंचायतों के 156 गांवों के लिए बनेगा मास्टर प्लान

दो साल के अंदर राजगीर आयोजना क्षेत्र का काम करना है पूरा राजगीर आयोजना प्राधिकार की बैठक में लिया गया निर्णय राजगीर : राजगीर सहित आसपास के गांवों के विकास के लिए मास्टर प्लान बनाया जायेगा. इसको लेकर बुधवार को आयुक्त आनंद किशोर की अध्यक्षता में आयोजना क्षेत्र से जुड़े पदाधिकारियों एवं डीएम की बैठक […]

दो साल के अंदर राजगीर आयोजना क्षेत्र का काम करना है पूरा

राजगीर आयोजना प्राधिकार की बैठक में लिया गया निर्णय
राजगीर : राजगीर सहित आसपास के गांवों के विकास के लिए मास्टर प्लान बनाया जायेगा. इसको लेकर बुधवार को आयुक्त आनंद किशोर की अध्यक्षता में आयोजना क्षेत्र से जुड़े पदाधिकारियों एवं डीएम की बैठक राजगीर परिसदन में हुई. इसमें मास्टर प्लान बना रहे हुडको के पदाधिकारी ने योजनाओं का प्रेजेंटेशन दिया. इसमें सात स्टेपों के तहत राजगीर, सिलाव, गिरियक, कतरीसराय, बेन की कुल 38 पंचायतों के 156 गांवों के विकास का खाका बनाया गया है. इसमें राजगीर के नौ, गिरियक के 10, सिलाव के 14, कतरीसराय के पांच गांव शामिल हैं. प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने कहा कि यह एक बहुत बड़ी योजना है.
इसे पूरा करना चुनौती है, जिसे जन सहयोग से ही सफल बनाया जा सकता है. उन्होंने हुडको के अधिकारियों व डीएम से ट्रांसपोर्टर, ट्रेड यूनियन, जनप्रतिनिधियों, विभिन्न प्रतिष्ठानों, बड़े-बड़े शिक्षण संस्थानों को जोड़ने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि तीन माह के अंदर नक्शा का काम पूरा कर लिया जाय. उन्होंने प्रारंभिक स्तर पर ग्रामीण क्षेत्रों का नक्शा बनाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि 15 अगस्त तक सर्वे का काम पूरा कर लें ताकि नवंबर माह से नक्शा का काम शुरू किया जा सके. उन्होंने कहा कि दो साल के अंदर हर हाल में राजगीर आयोजन क्षेत्र का काम पूरा कर लेना है. उन्होंने कहा कि भविष्य के 50 साल को ध्यान में रखते हुए मास्टर प्लान को तैयार किया जाना है. उन्होंने इस मास्टर प्लान के तहत हर छोटी से छोटी बातों को ध्यान में रखना होगा.
सिलाव में एक सप्ताह के अंदर हर घर नल से जल को पूरा करने को कहा. उन्होंने इस योजनो सुचारु ढंग से पूरा करने के लिए विभिन्न पदों के लिए 30 पद सृजित करने का आदेश दिया. इस मौके पर डीएम डॉ त्यागराजन एसएम, नगर आयुक्त सौरव कुमार जोरवाल, नगर विकास विभाग के अधिकारी, हूडको के अधिकारी, एसडीओ संजय कुमार, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी उपेंद्र कुमार सिन्हा, मुख्य पार्षद उर्मिला देवी, सिटी मैनेजर विनय रंजन आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें