ग्रामीणों ने सड़क जाम कर किया हंगामा
Advertisement
करेंट से खेत में काम कर रही महिला की गयी जान
ग्रामीणों ने सड़क जाम कर किया हंगामा रहुई थाने के इतासंग गांव में हुई घटना बिहारशरीफ : मकई के खेत में काम कर रही एक महिला की मौत करेंट की चपेट में आने से हो गयी. यह घटना बुधवार की सुबह रहुई थाना क्षेत्र के इतासंग गांव में घटी. मृत महिला की पहचान इतासंग गांव […]
रहुई थाने के इतासंग गांव में हुई घटना
बिहारशरीफ : मकई के खेत में काम कर रही एक महिला की मौत करेंट की चपेट में आने से हो गयी. यह घटना बुधवार की सुबह रहुई थाना क्षेत्र के इतासंग गांव में घटी. मृत महिला की पहचान इतासंग गांव निवासी विजय राम की पत्नी बिसार देवी के रूप में हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रोज की तरह मृतका खेत में काम करने के लिए गयी थी.
इसी दौरान वहां पहले से खेत में गिरे 440 वोल्ट के तार की चपेट में आ गयी़ इससे उसकी मौत हो गयी. इधर, घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बिहारशरीफ-रहुई मार्ग पर शव को रखकर जाम कर दिया. ग्रामीणों के अनुसार, बिजली विभाग को कई बार जर्जर तारों को बदलने के लिए कहा गया था, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया गया. आक्रोशित ग्रामीण बिजली विभाग के विरुद्ध नारेबाजी कर रहे थे. इधर, घटना की सूचना पाकर दलबल के साथ रहुई थानाध्यक्ष राकेश कुमार पहुंचे और ग्रामीणों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया.
मोटर का तार टूट कर गिरा था
मकई के खेत में 440 वोल्ट का बिजली तार टूट कर नहीं गिरा था. रहुई के जेई संजीव कुमार को घटनास्थल पर भेजा गया था. जांच के दौरान पाया गया कि पटवन के लिए लगायी गयी मोटर का बिजली तार टूटकर गिरा था. इस तार की चपेट में आने से महिला की मौत हुई है.
रणजीत कुमार, सहायक विद्युत अभियंता, बिहारशरीफ ग्रामीण
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement