21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नया रोगी मिलनेवाले घरों के सभी सदस्यों की हो जांच

बिहारशरीफ : लेप्रोसी पर काबू पाने के लिए नयी रणनीति बनायी गयी है, ताकि चिह्नित होनेवाले संदिग्ध रोगियों का समय पर जांच व चिकित्सा सुनिश्चित हो सके. इसके तहत जिस घर में नये रोगी की पहचान होती है तो उस घर के सभी सदस्यों की जांच की जायेगी, ताकि रोग पर नियंत्रण करने में विभाग […]

बिहारशरीफ : लेप्रोसी पर काबू पाने के लिए नयी रणनीति बनायी गयी है, ताकि चिह्नित होनेवाले संदिग्ध रोगियों का समय पर जांच व चिकित्सा सुनिश्चित हो सके. इसके तहत जिस घर में नये रोगी की पहचान होती है तो उस घर के सभी सदस्यों की जांच की जायेगी, ताकि रोग पर नियंत्रण करने में विभाग को सफलता हासिल हो सके और समाज में इसका प्रसार पर पूरी तरह से रोक लगायी जा सके. बुधवार को जिला लेप्रोसी निवारण कार्यालय में आयोजित मासिक समीक्षा बैठक में यह टास्क पीएमडब्लू व नन मेडिकल वर्करों को दिया गया. चिकित्सा पर्यवेक्षक उमेश प्रसाद ने पीएचसीवार कर्मियों की उपलब्धियों की समीक्षा करते हुए टास्क दिया कि सरकार की योजना है कि लेप्रोसी पर पूरी तरह से काबू पाने की.

यह तभी संभव होगा जब कर्मी घर-घर जाकर नये रोगियों की समय पर खोज कर सकें.यदि इस दौरान क्षेत्र में किसी घर में नये मरीज की पहचान होती है तो उस घर के सभी परिवारों की जांच करें.
रोहतास में होगा ऑपरेशन, मिलेगी नि:शुल्क सुविधा
चिकित्सा पर्यवेक्षक ने कर्मियों को टास्क दिया कि फील्ड भ्रमण के दौरान लेप्रोसी टू के मरीजों पर भी नजर रखें. ताकि चिह्नित होनेवाले मरीजों का आरसीएच ऑपरेशन कराने की व्यवस्था की जा सके. यदि आरसीएच ऑपरेशन के लिए मरीज चिंहित होते हैं तो सारी प्रक्रिया पूरी कर उसे जिला लेप्रोसी निवारण कार्यालय में भेजना सुनिश्चित करें. यहां से उसका पंजीयन कर ऑपरेशन के लिए रोहतास भेजा जा सके. रोहतास में आरसीएच का विभाग की ओर से नि:शुल्क सर्जरी की जायेगी. साथ ही सरकार के नियमानुसार ऑपरेशन के बाद उसे प्रोत्साहन राशि भी उपलब्ध करायी जायेगी.
इतना ही नहीं रोहतास में रोगी व उसके साथ जाने वाले सदस्य के रहने से लेकर खाने-पीने की व्यवस्था विभाग की ओर से ही होगी. कर्मियों को सख्त निर्देश दिया गया कि सरकार के इस कार्यक्रम को पूरी तरह से सफल बनायें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें