22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचाने नदी में लगेगा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट

बिहारशरीफ : स्मार्ट सिटी के कार्यों को पूरा करने के लिए समय तय कर दिया गया है. कौन सा काम कब तक पूरा करना है, जिनका डेटलाइन तय कर दिया गया है. वैसे स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट में शामिल सभी कार्यों को 2018 से 2022 तक पूरा करने का लक्ष्य है. बड़े प्रोजेक्ट 2022 तक […]

बिहारशरीफ : स्मार्ट सिटी के कार्यों को पूरा करने के लिए समय तय कर दिया गया है. कौन सा काम कब तक पूरा करना है, जिनका डेटलाइन तय कर दिया गया है. वैसे स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट में शामिल सभी कार्यों को 2018 से 2022 तक पूरा करने का लक्ष्य है. बड़े प्रोजेक्ट 2022 तक पूरे होंगे. वैसे जरूरत के अनुसार प्रोजेक्ट टाइम तय की गयी है. शहर की सबसे गंभीर समस्या पानी की है. इसको लेकर नगर निगम द्वारा ड्रीम प्रोजेक्ट तैयार किया गया है.

शहर के बगल से गुजरनेवाली पंचाने नदी में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाये जाने की योजना है. इस प्रोजेक्ट के लिए स्मार्ट सिटी में एक करोड़ 20 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है. लक्ष्य के अनुसार, राशि आने पर मार्च 2021 तक इस प्रोजेक्ट को हर हाल में पूरा कर लिया जाना है. यह एक तरह से स्मार्ट सिटी का ड्रीम प्रोजेक्ट है. इसके तहत सातों दिन 24 घंटे पानी सप्लाई होगी. इस प्रोजेक्ट के साथ आरओ भी लगाये जाने की योजना है. इसी प्रकार रोजगार के लिये शहर में कौशल विकास का प्रावधान किया जाना है.

रोजगार को बढ़ावा दिये जाने के लिए व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की संख्या बढ़ायी जायेगी. कई स्थानों पर नये मार्केट भी बनाये जायेंगे. स्मार्ट सिटी की योजना 1517 करोड़ रुपये की है. इसमें भारत सरकार 976 करोड़ देगी. केंद्र व राज्य सरकारों का अनुपात राशि तय की गयी है. राज्य सरकार की हिस्सेदारी की राशि 488 करोड़ रुपये की होगी. पीपी मोड में कुछ कार्य कराये जायेंगे.

बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की पहली बैठक आज : स्मार्ट सिटी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की पहली बैठक बुधवार को शहर के हरदेव भवन में होगी. इसमें बोर्ड के सभी आठ सदस्य भाग लेंगे. बैठक की अध्यक्षता प्रमंडलीय आयुक्त सह बोर्ड के चेयरमैन आनंद किशोर करेंगे.
28 को कंपनी का किया जायेगा चयन : सर्वे व टेंडर तैयार करने का कार्य एक जून से प्रारंभ हो जायेगा. स्मार्ट सिटी के कार्यों को संचालित करने के लिए बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स का गठन कर लिया गया है. इसमें भारत सरकार के एक अधिकारी, पटना कमिश्नर, नगर आयुक्त, डीएम, मेयर समेत आठ सदस्य शामिल हैं. 28 मई तक कंपनी को हायर कर लिया जायेगा.
क्या कहते हैं अधिकारी
स्मार्ट सिटी के कार्यों को 2022 तक हर हाल में पूरा करना है. इसी के अनुसार प्रोजेक्ट के कार्यों के समय का निर्धारण कर दिया गया है. समय सीमा में कार्य को हर हाल में पूरा करना होगा.
सौरभ जोरवाल, आयुक्त, नगर निगम, बिहारशरीफ
बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के शेयर
आनंद किशोर, चेयरमैन 1500
राजेश कुमार श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव, वित्त विभाग 1000
देवेन्द्र प्रोज्ज्वल, उप सचिव सह नोडल पदाधिकारी, नगर विकास विभाग 1000
भरत झा, नगर प्रशासन, नगर विकास एवं आवास विभाग 500
डॉ त्यागराजन एसएम, डीएम 500
सौरभ जोरवाल, नगर आयुक्त5000

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें