बिहारशरीफ : स्मार्ट सिटी के कार्यों को पूरा करने के लिए समय तय कर दिया गया है. कौन सा काम कब तक पूरा करना है, जिनका डेटलाइन तय कर दिया गया है. वैसे स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट में शामिल सभी कार्यों को 2018 से 2022 तक पूरा करने का लक्ष्य है. बड़े प्रोजेक्ट 2022 तक पूरे होंगे. वैसे जरूरत के अनुसार प्रोजेक्ट टाइम तय की गयी है. शहर की सबसे गंभीर समस्या पानी की है. इसको लेकर नगर निगम द्वारा ड्रीम प्रोजेक्ट तैयार किया गया है.
शहर के बगल से गुजरनेवाली पंचाने नदी में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाये जाने की योजना है. इस प्रोजेक्ट के लिए स्मार्ट सिटी में एक करोड़ 20 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है. लक्ष्य के अनुसार, राशि आने पर मार्च 2021 तक इस प्रोजेक्ट को हर हाल में पूरा कर लिया जाना है. यह एक तरह से स्मार्ट सिटी का ड्रीम प्रोजेक्ट है. इसके तहत सातों दिन 24 घंटे पानी सप्लाई होगी. इस प्रोजेक्ट के साथ आरओ भी लगाये जाने की योजना है. इसी प्रकार रोजगार के लिये शहर में कौशल विकास का प्रावधान किया जाना है.
रोजगार को बढ़ावा दिये जाने के लिए व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की संख्या बढ़ायी जायेगी. कई स्थानों पर नये मार्केट भी बनाये जायेंगे. स्मार्ट सिटी की योजना 1517 करोड़ रुपये की है. इसमें भारत सरकार 976 करोड़ देगी. केंद्र व राज्य सरकारों का अनुपात राशि तय की गयी है. राज्य सरकार की हिस्सेदारी की राशि 488 करोड़ रुपये की होगी. पीपी मोड में कुछ कार्य कराये जायेंगे.