गढ़हारा : मंगलवार को बरौनी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बरौनी थाना अंतर्गत हाजीपुर दक्षिण बारी टोला स्थित मकई खेत में घास से ढके शराब बरामद की है. इस संबंध में इंस्पेक्टर गजेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शराब तस्कर द्वारा झारखंड राज्य द्वारा उत्पादित अंग्रेजी शराब को हाजीपुर स्थित मकई खेत में घास से ढक कर रखी गयी थी.
सूचना के आधार पर 16 बोतल 750 एमएल आरसी एवं 37 बोतल 180 एमएल आरएस बरामद की गयी है. इस दौरान पुलिस ने शंका के आधार पर एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. साथ ही खेत से बरामद प्रतिबंधित शराब के मामले को लेकर खेत मालिक एवं बटाईदार किसान को बुलाकर पुलिस पूछताछ कर रही थी.वहीं बरामद प्रतिबंधित शराब को उत्पाद विभाग बेगूसराय को सुपुर्द कर दिया. शराब छापेमारी के दौरान एसआइ अजय उपाध्याय, एएसआइ कपिलदेव यादव एवं धीरेंद्र कुमार समेत मौजूद थे. खेत में शराब बरामद होने से लोगों के बीच चर्चा जारी है.