स्कूल का किया घेराव प्रधानाध्यापिका पर प्राथमिकी दर्ज
Advertisement
छात्रों को हथौड़ी से पीटा अभिभावकों का हंगामा
स्कूल का किया घेराव प्रधानाध्यापिका पर प्राथमिकी दर्ज सोहसराय थाने के सर्वोदय मध्य विद्यालय में हुई घटना बिहारशरीफ : विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने हथौड़ी से छात्रों की पिटाई कर दी, जिससे अभिभावक आक्रोशित हो गये. आक्रोशित अभिभावकों ने स्कूल का घेराव कर हंगामा किया. इससे सड़क पर कुछ देर के लिए वाहनों का आवागमन बाधित […]
सोहसराय थाने के सर्वोदय मध्य विद्यालय में हुई घटना
बिहारशरीफ : विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने हथौड़ी से छात्रों की पिटाई कर दी, जिससे अभिभावक आक्रोशित हो गये. आक्रोशित अभिभावकों ने स्कूल का घेराव कर हंगामा किया. इससे सड़क पर कुछ देर के लिए वाहनों का आवागमन बाधित हो गया. यह घटना जिले के सोहसराय थाना क्षेत्र के सहोखर स्थित सर्वोदय मध्य विद्यालय में मंगलवार की सुबह घटी. इधर, अभिभावकों के आक्रोश को देखते हुए विद्यालय की एचएम व एक अन्य शिक्षक कमरे में बंद हो गये. आक्रोशित अभिभावक दोषी एचएम कुमारी प्रमिला सिन्हा पर कानूनी कार्रवाई पर मांग कर रहे थे.
इधर, अभिभावकों की सूचना पर सोहसराय थानाध्यक्ष नंद किशोर प्रसाद विद्यालय पहुंचे और आक्रोशित अभिभावकों को शांत कराया. सुरक्षा के दृष्टिकोण से थानाध्यक्ष प्रधानाध्यापिका को हिरासत में लेकर थाना लेकर आये. उनसे पूछताछ की गयी. इधर, एचएम ने बताया कि दरअसल उन्होंने छात्रों को होमवर्क दिया था, जिसे पूरा नहीं करने पर डांट-फटकार की थी. एचएम ने कहा कि छात्रों को हथौड़ी से पीटने की बात गलत है. इधर, थानाध्यक्ष नंद किशोर प्रसाद ने बताया कि जख्मी छात्र आजम के पिता मो अनवर के आवेदन पर एचएम के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
चार छात्रों की हुई थी पिटाई : स्थानीय कटहल टोला निवासी मो अनवार ने बताया कि सुबह उनका पुत्र आजम विद्यालय गया था. एचएम द्वारा हथौड़ी से पिटाई किये जाने की सूचना पर स्कूल पहुंचे तो बेटा कराह रहा था. दर्ज प्राथमिकी में मो अनवार ने बताया कि उनके पुत्र के अलावा मो तनवीर के पुत्र मो इंजमाम ( सातवीं कक्षा ), मो असगर के पुत्र मो तनवीर ( छठी कक्षा ) एवं मो फिरोज के पुत्र मो सफदर (आठवीं कक्षा ) को भी एचएम ने हथौड़ी से पीट कर जख्मी कर दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement