राजबल्लभ प्रसाद से जुड़े दुष्कर्म मामले की फाइनल बहस शुरू
Advertisement
स्नातक तृतीय खंड का परीक्षा फॉर्म 27 से भरें
राजबल्लभ प्रसाद से जुड़े दुष्कर्म मामले की फाइनल बहस शुरू बिहारशरीफ : बहुचर्चित नवादा विधायक राजबल्लभ यादव से जुड़े नाबालिग से दुष्कर्म मामले में फाइनल बहस सोमवार से शुरू हो गयी है. बता दे कि इसकी सुनवाई बिहारशरीफ के स्पेशल पॉक्सो कोर्ट में हो रही है. पहले दिन स्पेशल पॉक्सो जज सह एडीजे वन शशिभूषण […]
बिहारशरीफ : बहुचर्चित नवादा विधायक राजबल्लभ यादव से जुड़े नाबालिग से दुष्कर्म मामले में फाइनल बहस सोमवार से शुरू हो गयी है. बता दे कि इसकी सुनवाई बिहारशरीफ के स्पेशल पॉक्सो कोर्ट में हो रही है. पहले दिन स्पेशल पॉक्सो जज सह एडीजे वन शशिभूषण प्रसाद सिंह ने अभियुक्तों की ओर से की जा रही बहस को सुना. इसके बाद न्यायालय के दूसरे सत्र में 11 बजे से बहस शुरू हुई जो करीब चालीस मिनट तक चली.
हालांकि समय के अभाव में यह बहस पूरी नहीं हो सकी.न्यायाधीश श्री सिंह ने बहस की अगली तिथि 24 अप्रैल को रखी है. गौरतलब है कि विधायक राजबल्लभ यादव की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता बीरेन कुमार ने अपनी दलीलें पेश कीं. उन्होंने एयरटेल, वोडाफोन व आइडिया मोबाइल कंपनी के नोडल अधिकारियों द्वारा दिए गए बयान को अभियुक्तों के पक्ष में व्याख्या की. साथ ही अभियुक्तों के पक्ष में कई तकनीकी कमियों का उलेख किया , जो नोडल अधिकारियों ने अपने बयान में कोर्ट में आकर कही थी. इधर, हाईकोर्ट से आये स्पेशल सरकारी वकील सोमेश्वर दयाल व प्रभारी लोक अभियोजक कैसर इमाम ने अभियुक्तों की ओर से की जा रही बहस को बिंदुवार सुना. साथ ही इस अवधि के दौरान सभी कानूनी बिंदुओं को अपनी फाइल में अंकित किया. इस सम्बंध में पीपी ने बताया कि अभियुक्तों द्वारा बहस पूरी होने के बाद अभियोजन द्वारा बहस शुरू होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement