बिहारशरीफ : जिला न्यायालय में प्रथम त्वरित न्यायाधीश रामप्रताप अस्थाना ने सत्र परिवाद संख्या 573/06 में विचारणोपरांत साक्ष्य सही पाते हुए आरोपितों कारू, अदालत व एसपी पासवान को हत्या के आरोप में दोषी करार किया. सजा निर्धारण पर फैसला 26 अप्रैल को किया जायेगा. मामले के विचारण के दौरान अभियोजन पक्ष से एपीपी एसएम असलम ने बहस की थी. इनके अनुसार घटना को सात अक्तूबर, 2004 को अंजाम दिया गया था, जबकि मृतक बुद्धू पासवान व आरोपी सभी नूरसराय थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांववासी है. मामले में विचारण के दौरान सात साक्षियों का परीक्षण किया गया था.
BREAKING NEWS
हत्या के मामले में तीन आरोपित दोषी करार
बिहारशरीफ : जिला न्यायालय में प्रथम त्वरित न्यायाधीश रामप्रताप अस्थाना ने सत्र परिवाद संख्या 573/06 में विचारणोपरांत साक्ष्य सही पाते हुए आरोपितों कारू, अदालत व एसपी पासवान को हत्या के आरोप में दोषी करार किया. सजा निर्धारण पर फैसला 26 अप्रैल को किया जायेगा. मामले के विचारण के दौरान अभियोजन पक्ष से एपीपी एसएम असलम […]
आरोपितों व मृतक के बीच पूर्व से दुश्मनी चली आ रही थी. घटना के दिन सुबह आठ बजे आरोपी पिस्तौल से लैस होकर आये और मृतक को गांव के पंचायत भवन के पास गोली मार दी, जिसमें तत्काल उसकी मृत्यु हो गयी थी. इस मामले के सूचक कमला देवी के फर्द बयान पर नूरसराय थाना कांड संख्या 140/04 के तहत आरोप दर्ज किया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement