गूगल मैप पर होगा हर बूथ का लोकेशन
Advertisement
25 को बिहारशरीफ आयेंगे निर्वाचन आयुक्त
गूगल मैप पर होगा हर बूथ का लोकेशन बिहारशरीफ : हर बूथ का लोकेशन अब गूगल मैप पर दिखायी देगा. चुनाव के समय बूथ पर पर पहुंचने के लिए अब किसी के सहारे की जरूरत नहीं है. गूगल मैप के सहारे बूथों पर पहुंचा जा सकता है. खासकर बाहर से आनेवाले अधिकारी या जवानों को […]
बिहारशरीफ : हर बूथ का लोकेशन अब गूगल मैप पर दिखायी देगा. चुनाव के समय बूथ पर पर पहुंचने के लिए अब किसी के सहारे की जरूरत नहीं है. गूगल मैप के सहारे बूथों पर पहुंचा जा सकता है. खासकर बाहर से आनेवाले अधिकारी या जवानों को इससे सहूलियत होगी. जिले के सभी बूथों का लोकेशन निर्वाचन आयोग के आदेश पर लोड कर दिया गया है. चुनाव के समय होने वाली परेशानी से अधिकारियों को इससे बचाव है. हर चुनाव के समय रोड मैप बनाया जाता था साथ ही सैकड़ों कर्मियों को इस कार्य में लगाना पड़ता था. जिले में 2021 बूथ है. इन लोगों की जानकारी के लिए ही आयोग के द्वार डिजिटल पहल की गयी है.
निर्वाचन आयुक्त 25 अप्रैल को बिहारशरीफ आयेंगे और हरदेव भवन में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. साथ ही फीडबैक लिया जायेगा. निर्वाचन आयुक्त के आगमन को लेकर निर्वाचन शाखा तैयारी में जुट गयी है. 2019 में लोकसभा का चुनाव होना है. चुनाव का तकनीकी काम शुरू हो गया है. चुनाव में हर बूथ पर अब वीवी पैट की व्यवस्था की जायेगी. जिले के 2021 बूथ हैं. इस हिसाब से 2021 वीवी पैट जल्द ही जिला निर्वाचन शाखा को उपलब्ध हो जाने की संभावना है. ईवीएम गोदाम में वीवीपैट को रखने की व्यवस्था की निर्वाचन शाखा के द्वारा की जा रही है. इसके साथ ही अतिरिक्त वीवीपैट की व्यवस्था होगी. वोटर वैल्यू प्रिंटर ट्रायल से होगा यह कि मतदान के बाद किस प्रत्याशी को वोट आपने दिया इसकी जानकारी हो जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement