बिहार, झारखंड व बंगाल में लूट की घटनाओं को अंजाम देता है गिरोह
Advertisement
कोढ़ा गिरोह के दो सदस्य धराये मोबाइल, नकद व औजार बरामद
बिहार, झारखंड व बंगाल में लूट की घटनाओं को अंजाम देता है गिरोह बिहारशरीफ : बिना हथियार के लूट की बड़ी घटनाओं को अंजाम देनेवाले कोढ़ा गिरोह का आतंक बिहार, झारखंड व बंगाल के कई जिलों में है. इस गिरोह ने नालंदा में भी दस्तक दे दी है. जिले के हरनौत से दो एवं इस्लामपुर […]
बिहारशरीफ : बिना हथियार के लूट की बड़ी घटनाओं को अंजाम देनेवाले कोढ़ा गिरोह का आतंक बिहार, झारखंड व बंगाल के कई जिलों में है. इस गिरोह ने नालंदा में भी दस्तक दे दी है. जिले के हरनौत से दो एवं इस्लामपुर से एक सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया. एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने बताया कि हरनौत से पकड़े गये दो सदस्यों की पहचान कटिहार जिले के जुरावगंज गांव निवासी अर्जुन ग्वाला के पुत्र नागेंद्र ग्वाला एवं शिवन दास के पुत्र बादल दास के रूप में की गयी है.
उन्होंने बताया कि सदर डीएसपी निशित प्रिया के नेतृत्व में गठित छापेमारी टीम ने दोनों अपराधियों को 10 हजार नकद, दो मोबाइल, बाइक एवं बाइक की डिक्की तोड़ने वाले औजार के साथ दबोच लिया़ एसपी ने बताया कि दोनों की गिरफ्तारी मंगलवार को हरनौत स्थित केनरा बैंक से की गयी. मंगलवार को बैंक में सादे लिवास में हरनौत थानाध्यक्ष संजय कुमार, पुअनि चंद्रकेत सिंह व अजय कुमार सिंह समेत कई सशस्त्र पुलिस जवान को लगाया गया था. इसी दौरान बैंक के अंदर चार संदिग्ध अंदर आये. इन्हें रुकने को कहा गया तो वे भागने लगे. इसी दौरान दोनों को पकड़ लिया.
सरगना सिलीगुड़ी से चलाता है गिरोह
सूत्रों की मानें तो कोढ़ा गिरोह का सरगना राकेश ग्वाला गिरोह का संचालन सिलीगुड़ी से करता है. इस धंधे में वह पश्चिम बंगाल की अपनी प्रेमिका जूली को भी जोड़ रखा है. गिरोह के सक्रिय सदस्यों में पप्पू, आंतो, राजेश,मिथुन पूर्वे, विकास, सुखवीर, राहुल व कटिहार जिले के फलका स्थित मोरसंडा गांव का सागर कुमार व नीरज मंडल आदि हैं.
ऐस घटनाओं को अंजाम देते हैं िगरोह के सदस्य
कोढ़ा गिरोह के सदस्यों द्वारा बैंकों के बाहर लूट, छिनतई, चेन स्नेचिंग, बाइक चोरी एवं लोगों के शरीर पर खुजली पाउडर छिड़क कर लोगों को शिकार बनाते रहे हैं. लेकिन इसके पहले सदस्यों द्वारा रेकी की जाती है. हाई स्पीड वाली बाइक का इस्तेमाल करते हैं. चूकि बगैर किसी हथियार के इस गिरोह के सदस्य बड़ी लूट की घटना को अंजाम देते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement