14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोलीबारी से दहला कारगिल बस स्टैंड

बिहारशरीफ : लहेरी थाना क्षेत्र का कारगिल बस स्टैंड अंधाधुंध गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल गया. यह घटना सोमवार की दोपहर घटी. घटना के बाद पहड़पुरा स्थित कारगिल बस स्टैंड, कारगिल चौक, किसान बाग एवं इसके आसपास के इलाके में अफरातफरी मच गयी. ऐसे में लोग विशेषकर बस स्टैंड में मौजूद वाहनकर्मियों समेत दर्जनों यात्रियों […]

बिहारशरीफ : लहेरी थाना क्षेत्र का कारगिल बस स्टैंड अंधाधुंध गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल गया. यह घटना सोमवार की दोपहर घटी. घटना के बाद पहड़पुरा स्थित कारगिल बस स्टैंड, कारगिल चौक, किसान बाग एवं इसके आसपास के इलाके में अफरातफरी मच गयी. ऐसे में लोग विशेषकर बस स्टैंड में मौजूद वाहनकर्मियों समेत दर्जनों यात्रियों ने छिपकर अपनी जान बचायी. बता दें कि बीते 13 मार्च को लहेरी थाना क्षेत्र के ही पटना बस स्टैंड में अंधाधुंध गोलीबारी हुई थी.

आशंका है कि पटना बस स्टैंड में गोलीबारी कर दशहत फैलाने वाले अपराधियों ने ही इस बार कारगिल बस स्टैंड में ऐसी अप्रिय घटना को सरेआम अंजाम दिया है. इधर, घटना के बाद पूरे बस स्टैंड परिसर में सिर्फ इक्का-दुक्का बसें ही रह गयीं हैं. ऐसे में यहां सन्नाटा पसर गया है. दर्जनों यात्री कारगिल चौक पर पहुंचे और गंतव्य जगहों पर जाने के लिए यहां बस का इंतजार करते देखे गये.

10 हजालूट ले गये : सूत्रों के अनुसार कारगिल बस स्टैंड से खुलने वाली वाहनों से टॉल टैक्स की वसूली के लिए बनाये गये बैरियर प्वाइंट को अपराधियों ने निशाना बनाते हुए वहां रखे नकद राशि को लूट लिया. पांच-छह बसों के शीशे को भी चटका दिये. बैरियर प्वाइंट पर डयूटी कर रहे संजीव सिंह ने बताया कि पिछले दो दिन के सेल का करीब दस हजार रुपये बक्से में रखे थे. जाते समय अपराधियों ने उन्हें जान से मार देने की धमकी भी दी है.
पांच युवकों को पुलिस ने उठाया : इधर, घटना के बाद लहेरी थाना पुलिस ने एक संवेदक द्वारा लिखित आवेदन पर कई नामजद समेत अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है. थानाध्यक्ष ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि छापेमारी के दौरान चार-पांच युवकों को उठाकर थाने लाया गया है.
29 लाख में हुई थी स्टैंड की बंदोबस्ती :
बिहारशरीफ नगर निगम द्वारा कारगिल बस स्टैंड की बंदोबस्ती के लिए डाक की तिथि निर्धारित की गयी थी. इस डाक में सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले संजीव कुमार के नाम से इसकी बंदोबस्ती कुल 29 लाख रुपये में की गयी थी. इधर, संवेदक संजीव ने बताया कि चालू माह की इसी 1 अप्रैल से कारगिल बस स्टैंड से बसों का परिचालन शुरू किया गया है. पहले दिन सिर्फ 760 रुपये ही सेल हुई थी. दूसरे दिन इसमें कुछ इजाफा हुआ था. उन्होंने बताया कि स्टैंड से नवादा, पकरीबरावां, नालंदा, सिलाव, राजगीर, हिसुआ एवं गया के लिए बसें खुल रहीं हैं.
अलर्ट नहीं थी लहेरी थाना पुलिस
बता दें कि बीते 13 मार्च को भी लहेरी थाना क्षेत्र के पटना बस स्टैंड में करीब तीन दर्जन से भी अधिक अपराधियों ने 25 से 30 राउंड फायरिंग कर दहशत फैला दी थी. तत्पश्चात, इसी थाना क्षेत्र के अतिव्यस्तम भरावपर चौराहे पर एक नकाबपोश युवक ने एक राउंड फायरिंग कर अफरातफरी मचा दी. इसके अलावे रामचंद्रपुर मछली मंडी व शिवपुरी तालाब पर मोहल्ले में अपराधियों ने फायरिंग की गयी थी. इन घटनाओं से अगर लहेरी थाना पुलिस सबक लेकर अलर्ट होती तो इस अप्रिय घटना को टाला जा सकता था.
40 से 50 राउंड हुई गोलीबारी
घटना के प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पहड़पुरा की ओर से करीब 30 से 35 की संख्या में नकाबपोश अपराधी बस स्टैंड में पीछे से दाखिल हुए. सभी अपराधी अपनी बाइक पर सवार थे. अपराधी अपनी पहचान छिपाने के लिए चेहरे को गमछे से पूरी तरह ढंके थे. बस स्टैंड में आते ही अपराधियों ने पिस्टल लहराते हुए हवाई फायरिंग शुरू कर दी. करीब आधे घंटे अंधाधुंध फायरिंग की सूचना मिली है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्टैंड समेत आसपास के इलाके में दहशत एवं वर्चस्व कायम करने के लिए करीब 40 से 50 राउंड फायरिंग की बात कही जा रही है. हालांकि स्टैंड में तैनात पुलिसकर्मी सिर्फ 20 से 30 राउंड फायरिंग बता रहे हैं.
5 हजार प्रतिदिन मांगी जा रही थी रंगदारी
कारगिल बस स्टैंड के संवेदक संजीव कुमार के अनुसार कुछ अपराधियों द्वारा उनसे पांच हजार रुपये प्रतिदिन के हिसाब से रंगदारी मांगी जा रही थी. इसके अलावे बस स्टैंड से खुलने वाली प्रति बस से एक सौ रुपये देने को कहा गया था.
इस संबंध में संजीव ने बताया कि पिछले नौ दिनों से स्टैंड से बसें खुल रहीं हैं. औसतन प्रतिदिन के हिसाब से दो से ढाई हजार रुपये ही टॉल टैक्स की वसूली हो रही है. घटना का कारण संवेदक द्वारा अपराधियों की रंगदारी की मांग को पूरा करने में असमर्थता बतायी है.
सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी पुलिस
घटना की सूचना पाकर सदर डीएसपी निशित प्रिया दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचीं और घटना के बारे में विस्तार से जानकारी ली. मौके पर दीपनगर थानाध्यक्ष राहुल, लहेरी थानाध्यक्ष संतोष कुमार व यातायात थानाध्यक्ष जय गोविंद यादव भी पहुंचे. इधर, एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने बताया कि अपराधियों की धरपकड़ के लिए पहचान की जा रही है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. उन्होंने बताया कि घटनास्थल के पास से गोली का पांच खोखा बरामद किये गये. संभावित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी चल रही है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel