िबहारशरीफ : मृतका के नाना भगवान दास ने बताया कि उनकी नतिनी जूही मामा धर्मवीर पासवान के स्थानीय धनेश्वरघाट स्थित किराये के मकान में रहकर पढ़ाई करती थी. वह पास के ही कन्या उच्च विद्यालय में नौवीं क्लास की छात्रा थी. उन्होंने बताया कि इसी किराये के मकान में दो अन्य युवक भी रहते थे. इसमें से एक मृतका के मामी फूलो देवी का भाई जबकि दूसरा इनके गांव घर का एक युवक राजन कुमार रहता था. इसमें से राजन का मृतका की मामी फूलो देवी से अवैध संबंध चल रहा था.
उन्होंने बताया कि मृतका ने अपने मामी के अवैध संबंध को एक दिन देख लिया था और इसकी शिकायत अपने मामा धर्मवीर से कहने की बात कही थी. मृतका के परिजनों के अनुसार मामी फूलो ने इस बात से खफा होकर अपने भगिनी की सुबह गला दबाकर हत्या कर दी और फिर उसके शव को अपने ससुराल समस्ती लाकर वहां एक कमरे में बंद कर दिया था.