डीएम ने समय पर काम पूरा करने का दिया निर्देश
Advertisement
वैतरणी व सरस्वती नदियों का होगा सौंदर्यीकरण
डीएम ने समय पर काम पूरा करने का दिया निर्देश बिहारशरीफ : जिले में चल रहे सभी निर्माण संबंधी कार्यों में गति लाएं और कनीय अभियंता से लेकर कार्यपालक अभियंता साइट पर जा कर गुणवत्ता सुनिश्चित करायें. डीएम डॉ त्यागराजन एसएम ने तकनीकी पदाधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में यह निर्देश दिया. गुरुवार को समाहरणालय […]
बिहारशरीफ : जिले में चल रहे सभी निर्माण संबंधी कार्यों में गति लाएं और कनीय अभियंता से लेकर कार्यपालक अभियंता साइट पर जा कर गुणवत्ता सुनिश्चित करायें. डीएम डॉ त्यागराजन एसएम ने तकनीकी पदाधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में यह निर्देश दिया. गुरुवार को समाहरणालय में तकनीकी कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गयी. डीएम ने सभी एसडीओ को बांधों के उच्चीकरण, सशक्तीकरण या पुल बनाने संबंधी कार्य में आनेवाली परेशानी को दूर करने का निर्देश दिया.
अधीक्षण अभियंता को भी पूरे कार्यों का सतत अनुश्रवण करते रहने को कहा गया. स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन के कार्यपालक अभियंता से कहा गया कि जहां-जहां वाटर एटीएम लगायी जानी है, वहां मई के पहले लगवा लें. मंदिर एवं कब्रिस्तान की घेराबंदी संबंधी कार्यों में भी तेजी लाने को कहा गया. बैठक में वैतरणी एवं सरस्वती नदियों की सफाई तथा सौंदर्यीकरण संबंधित सभी कार्यों को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया. डीएम ने कार्यपालक अभियंता से कहा कि मजदूरों की संख्या को बढ़ाकर काम खत्म करें. बैठक में नाबार्ड के अंतर्गत चल रहे पुल-पुलिया निर्माण में भी तेजी लाने को कहा गया. मौके पर वरीय उपसमाहर्ता रवींद्र राम, जगदेव प्रसाद, खुर्शीद अनवर आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement