बिहारशरीफ : लहेरी थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर बाजार समिति के पास बुधवार की सुबह एक 30 वर्षीया महिला का शव मिला. इससे सनसनी फैल गयी. लोगों की सूचना पर लहेरी थाने की पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. सूत्रों ने बताया कि मृतका विक्षिप्त थी और इधर-उधर भीख मांगकर अपना पेट पाल रही थी.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विक्षिप्त महिला बाजार समिति में जिस जगह पर सोयी थी. वहीं, एक ट्रक भी खड़ी थी. आशंका जतायी जा रही है कि मंगलवार की रात ट्रकचालक ने महिला को रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. इधर,थाना पुलिस बिंदुबार इस मामले की जांच कर रही है. समाचार भेजे जाने तक मृतका की पहचान नहीं हो सकी है. इधर, मृतका की पहचान के लिए फिलहाल सदर अस्पताल में उसके शव को सुरक्षित रखा गया है.